Current Affairs Hindi One Liners: 26 अप्रैल 2022
Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विश्व बौद्धिक संपदा दिवस, आईपीएल और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.

Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विश्व बौद्धिक संपदा दिवस, आईपीएल और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• विश्व पुस्तक एवं कॉपीराइट दिवस 2022 (World Book and Copyright Day 2022) की थीम यह है- Read, so you never feel low
• जितने राज्यों के गवर्नर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. शंकरनारायण का पालक्काड (केरल) में उनके आवास पर निधन हो गया-6
• जिस देश में हुए राष्ट्रपति चुनाव के अंतिम चरण में 58.6 प्रतिशत मत हासिल कर एन मार्श पार्टी के इमैनुएल मैक्रों लगातार दूसरी बार देश के राष्ट्रपति बन गए हैं- फ्रांस
• केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में जिस शहर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया- बेंगलुरु
• एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) को जितने बिलियन डॉलर में खरीदने का घोषणा किया है-44 बिलियन डॉलर
• आईपीएल में 6,000 रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर जो बन गए है- शिखर धवन
• भारतीय तटरक्षक पोत ‘ऊर्जा प्रवाह’ को जिस राज्य के भरूच में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया है- गुजरात
• विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (World Intellectual Property Day) जिस दिन मनाया जाता है-26 अप्रैल
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments