Current Affairs Hindi One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एलन मस्क, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• फॉर्मूला वन चैंपियन मैक्स वर्स्टापेन ने जिस देश में एमिलिया-रोमाग्ना ग्रांड प्रिक्स ख़िताब जीता है- इटली
• जिस देश के आंद्रे रूबलेफ ने सर्बिया ओपन टेनिस प्रतियोगिता का सिंगल्स खिताब जीत लिया है- रूस
• हाल ही में चीन और जिस द्वीप के बीच एक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं- सोलोमन द्वीप
• केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्रों की संख्या बढाकर जितने हजार करने का लक्ष्य तय किया है-10 हजार
• हाल ही में जिस देश में बर्ड फ्लू के एच3एन8 (H3N8) स्ट्रेन के साथ पहला मानव संक्रमण दर्ज किया गया है- चीन
• हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस राज्य के दौरे के समय दूध वाणी नामक एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया- गुजरात
• दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने जिस सोशल मीडिया कंपनी को 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है- ट्विटर
• राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (National Panchayati Raj Day) जिस दिन मनाया जाता है-24 अप्रैल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation