One Liner Current Affairs In Hindi 29 May 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स के तहत विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स, वर्ल्ड डुगोंग डे 2025 से जुड़े सवाल शामिल है, जो परीक्षा दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इन सभी अपडेट्स को नए अंदाज में जरूर पढ़ें.
- PM मोदी ने किस राज्य में 1010 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखी- पश्चिम बंगाल
- डीआरडीओ ने कहाँ पर क्वांटम प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र (क्यूटीआरसी) का उद्घाटन किया- दिल्ली (मेटकाफ हाउस)
- राष्ट्रीय अनुभव पुरस्कार योजना, 2025 के तहत अवार्ड्स का वितरण कब किया जायेगा- 18 अगस्त 2025
- टाटा-एयरबस ने किस राज्य में भारत की पहली निजी हेलीकॉप्टर असेंबली लाइन बनाने का फैसला किया है- कर्नाटक
- भारत स्काउट्स एंड गाइड्स ने नई दिल्ली में किस देश के स्काउट्स एसोसिएशन के सदस्यों को शामिल किया- भूटान
- 'वर्ल्ड डुगोंग डे (World Dugong Day) हर साल कब मनाया जाता है- 28 मई
- बैटरी की लाइफ साईकल पर नज़र रखने के लिए बैटरी आधार का अनावरण किसने किया- केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
- हवाई के बिग आइलैंड पर किलाउआ ज्वालामुखी (Kilauea volcano) फटा, यह आइलैंड किस देश से संबंधित है- यूएसए
- हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेत्री को यूरेका फोर्ब्स का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है- श्रद्धा कपूर
- भारत के किस पैरा एथलीट ने स्विट्जरलैंड में विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में विश्व रिकॉर्ड बनाया- महेंद्र गुर्जर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation