Current Affairs One Liners 31 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है आज का वन लाइनर्स Current Affairs. इस सेक्शन में भारत का पहला मेक-इन-इंडिया ग्रीन हाइड्रोजन, राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2025 आदि से जुड़े सवाल शामिल हैं.
- दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण ने कहां पर भारत का पहला मेक-इन-इंडिया 1 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट चालू किया- कांडला
- 11वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2025 कब मनाया जाएगा- 7 अगस्त
- हाल ही में नासा-इसरो ने मिलकर किस सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लांच किया है- नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार (निसार)
- भारत किस देश के साथ हाल ही में समुद्री सुरक्षा और संरक्षा सहयोग के लिए समझौता किया है- यूएई
- किस राज्य में 7 अगस्त को सतत कृषि दिवस के रूप में मनाया जायेगा- महाराष्ट्र
- भारत का पहला एआई-आधारित सड़क सुरक्षा पायलट प्रोजेक्ट किस राज्य में शुरू हुआ है- उत्तर प्रदेश
- भारत के तटरक्षक बल के लिए देश के पहले स्वदेशी होवरक्राफ्ट का निर्माण किस राज्य में शुरू हुआ- गोवा
- 'गज़ाप' क्या है, जिसे तुर्की ने IDEF 2025 डिफेंस फेयर में पेश किया- नॉन-न्यूक्लियर बम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation