अनुभवी सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह सेना के नए उप प्रमुख (Vice Chief of the Army Staff) के रूप में 1 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे, वह लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि का स्थान लेंगे, जिन्होंने यह पद 1 जुलाई 2024 को संभाला था।
वहीं वाइस एडमिरल संजय वत्सायन नौसेना के उप-नौसेनाध्यक्ष (Vice Chief of the Naval Staff) का पदभार संभालेंगे। यह बदलाव लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि और वाइस एडमिरल कृष्ण स्वामीनाथन के स्थान पर किए जा रहे हैं।
PM Kisan Samman Nidhi 20th Kist: इस तारीख को किसानों के बैंक खातें में आएंगे 2000 रुपये, ऐसे करें चेक
कौन है लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह
Next Vice Chief of Army Staff: 1 अगस्त को लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह भारतीय सेना के उप-सेनाध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। पुष्पेंद्र सिंह भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) के पूर्व छात्र हैं और दिसंबर 1987 में 4 पैरा (स्पेशल फोर्सेस) में कमीशंड हुए थे।
उनका सैन्य करियर 35 वर्षों से अधिक का रहा है, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन पवन, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन रक्षक और ऑपरेशन ऑर्किड जैसे अभियानों में भाग लिया। इसके अलावा, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना के तहत लेबनान और श्रीलंका में भी सेवा दी है।
अप्रैल 2022 में उन्होंने राइजिंग स्टार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) का पद संभाला था। यह कोर 2005 में गठित की गई थी और हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के पास योल छावनी में स्थित है।
नौसेना में बदलाव:
वाइस एडमिरल कृष्ण स्वामीनाथन, जो 1 मई 2024 को नौसेना के उप-नौसेनाध्यक्ष बने थे, अब वेस्टर्न नेवल कमांड के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बनेंगे। उनकी जगह वाइस एडमिरल संजय वत्सायन को उप-नौसेनाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वत्सायन 1 अगस्त से यह नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
इन नियुक्तियों से भारतीय सेना और नौसेना की नेतृत्व संरचना को नई दिशा मिलेगी और रणनीतिक स्तर पर भी मजबूती मिलेगी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation