करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें महाराष्ट्र सरकार और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में जिस राज्य की कुर्रा गुफाओं में पाई गई झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम 'इंडिमिमस जयंती' (Indimimus Jayanti) रखा गया है- छत्तीसगढ़
• हाल ही में बांग्लादेश ने अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु जिस देश के साथ 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मुद्रा विनिमय सुविधा को मंज़ूरी दी है- श्रीलंका
• जिस देश में बर्ड फ्लू का एच10एन3 (H10N3) स्ट्रेन से संक्रमित पहले शख्स का मामला सामने आया है- चीन
• हाल ही में जिस देश की सरकार ने कहा कि अब देश के प्रत्येक दंपत्ति को दो नहीं बल्कि तीन बच्चों को जन्म देने की अनुमति है- चीन
• महाराष्ट्र सरकार ने जितने प्रतिशत ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत मराठा आरक्षण को मंज़ूरी दे दी है-10 प्रतिशत
• विश्व दूग्ध दिवस (World Milk Day) जिस दिन मनाया जाता है-1 जून
• दुनिया की दूसरे नंबर की जिस टेनिस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन (French Open 2021) से अपना नाम वापस ले लिया है- नाओमी ओसाका
• संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिवर्ष जिस तारीख को ‘संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है-29 मई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation