करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) ने जिस राज्य की सीतागढ़ी हिल्स के जुलजुल पहाड़ के पास एक टीले के नीचे दफन बौद्ध मठ की खोज की है- झारखंड
• तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु राज्य में लागू मौजूदा प्रतिबंधों को जितने तारीख तक बढ़ाया है-31 मार्च
• राष्ट्रीय प्रोटीन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-27 फरवरी
• जिस मंत्रालय ने 10 साल के बाद जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (जीएफआई) की मान्यता को फिर से बहाल कर दिया है- खेल मंत्रालय
• जिस भारतीय मुक्केबाज को बुल्गारिया के सोफिया में 72वें स्ट्रैंडजा मेमोरियल टूर्नामेंट के फ्लाइवेट (52 भारवर्ग) के फाइनल में हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा- दीपक कुमार
• राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जिस दिन मनाया जाता है-28 फरवरी
• जिस राज्य सरकार ने वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सूर्यबाला को भारत भारती सम्मान देने की घोषणा की है- उत्तर प्रदेश
• हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के जिस तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है- आर विनय कुमार
• ग्लोबल एंटी-टेररिस्ट वॉचडॉग फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने जिस देश को जून 2021 तक ग्रे लिस्ट में बनाए रखने का फैसला किया है-पाकिस्तान
• शून्य भेदभाव दिवस (Zero Discrimination Day) जिस दिन मनाया जाता है-1 मार्च
Comments
All Comments (0)
Join the conversation