करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री मेसुत यिलमाज़ का निधन हो गया है- तुर्की
• चेन्नई सुपर किंग्स के जिस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की- शेन वॉटसन
• इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आईआईएफएफबी) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से जिसे सम्मानित किया गया है- ओम पूरी
• वायलिन वादक और पद्म पुरस्कार से सम्मानित जिसका 02 नवंबर 2020 को चेन्नई (तमिलनाडु) में निधन हो गया- टीएन कृष्णन
• पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस के मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्यव्यापी लॉकडाउन जिस तारीख तक बढ़ा दिया है-30 नवंबर
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने चीनी पटाखों के आयात या बिक्री को दंडनीय अपराध घोषित किया है- हरियाणा
• भारत के बॉक्सर अमित पंघाल और संजीत ने हाल ही में फ्रांस में खेली गई अलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंदर जो पदक अपने नाम किया- स्वर्ण पदक
• ओडिशा सरकार ने जिस फर्राटा धाविका को समय से पहले पदोन्नति देने की घोषणा की है- दुती चंद
• भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिसको महिला टी20 चैलेंज का टाइटिल प्रायोजक घोषित किया है- जियो
• विश्व शाकाहारी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-01 नवंबर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation