करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व कैंसर दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में जिस देश ने हॉन्गकॉन्ग के निवासियों को अपने देश में निवास करने और नागरिकता प्रदान करने हेतु एक विशेष प्रकार का वीज़ा शुरू किया है- ब्रिटेन
• हाल ही में पश्चिम रेलवे ने जिस राज्य में वाघई-बिलिमोरा के बीच 107 साल पुरानी नैरो गेज हेरिटेज ट्रेन सहित तीन ट्रेनों की सेवाओं को स्थायी रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है- गुजरात
• विश्व कैंसर दिवस जिस दिन मनाया जाता है-4 फरवरी
• भारत और जिस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास’ का 16वां संस्करण राजस्थान में 8 फरवरी से शुरू होगा- अमेरिका
• भारत 2020 लोकतंत्र सूचकांक की वैश्विक रैंकिंग में दो स्थान फिसलकर जिस स्थान पर पहुंच गया है-53वें स्थान
• सऊदी अरब ने कोरोना महामारी के मद्देनजर जितने देशों से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है-20
• भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनावों में जिसे फिर से अध्यक्ष चुना गया है- अजय सिंह
• फेसबुकइंक ने जिसको अपना पहला मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है- हेनरी मोनिज़
• जिसने चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन किया- प्रधानमंत्री मोदी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation