करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें आईआईटी मद्रास और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• मुंबई पोर्ट ट्रस्ट का नया अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है- राजीव जलोटा
• राजस्थान और जिस देश की राज्य सरकार ने हाल ही में कारोना वायरस का हवाला देते हुए दीवाली पर होने वाली पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया है- ओडिशा
• हाल ही में जिस आईआईटी संस्थान ने COVID -19 वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए “IITM COVID गेम” विकसित किया है- आईआईटी मद्रास
• आस्ट्रेलिया के जिस मशहूर तैराकी कोच और आस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के संस्थापक निदेशक का निधन हो गया है- डॉन टैलबोट
• जिस देश के मार्लन सैमुअल्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है- वेस्टइंडीज़
• पद्म पुरस्कार से सम्मानित वायलिन वादक का हाल ही में 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका नाम यह था- टीएन कृष्णन
• केंद्र सरकार ने हाल ही में वायु गुणवत्ता सुधारने की दिशा में काम करने के लिए जितने राज्यों को 2,200 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की-15
• हाल ही में जिस देश ने गिलगिट-बाल्टिस्तान को प्रांतीय दर्जा देने के पाकिस्तान के फैसले को खारिज कर दिया है- भारत
• भारतीय रेलवे ने हाल ही में जिस अभियान की शुरुआत की है जिससे ट्रेन में अकेली महिला को यात्रा के दौरान पूर्ण सुरक्षा एवं हर संभव सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया है- मेरी सहेली
• भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन को हाल ही में जिस देश में मंत्री बनाया गया है- न्यूजीलैंड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation