करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें अंतरराष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• अमेरिका ने रूस के साथ परमाणु हथियार नियंत्रण संधि-न्यू स्टार्ट जितने साल के लिए बढ़ा दी है- पांच साल
• वह देश हाल ही में जिसने परमाणु क्षमता से लैस सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का सफल परीक्षण किया- पाकिस्तान
• अंतरराष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस (International Human Fraternity Day) जिस दिन मनाया जाता है-4 फरवरी
• अमेरिकी पेमेंट सर्विस कंपनी पेपाल होल्डिंग्स ने कहा है कि वह भारत में घरेलू भुगतान कारोबार को जिस तारीख से बंद कर देगी-1 अप्रैल
• आरबीआई ने हाल ही में द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में एक अप्रैल से शुरू अगले वित्त वर्ष के लिये जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान रखा-10.5 प्रतिशत
• हाल ही में जिसे वायुसेना मुख्यालय में महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है- जीएस बेदी
• ब्रांड मूल्यांकन के बारे में बताने वाली कंपनी ‘डफ ऐंड फेल्प्स’ की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में जिसको भारत के सबसे बड़े सेलिब्रिटी की लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है- विराट कोहली
• हाल ही में जिस प्रसिद्ध इतिहासकार का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- द्विजेंद्र नारायण झा
• जिस मंत्रालय ने हाल ही में गोवर्द्धन योजना पर एक एकीकृत पोर्टल की शुरूआत की है- जल शक्ति मंत्रालय
• आरबीआई ने 05 फरवरी 2021 को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक बैठक में रेपो रेट जितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है- चार प्रतिशत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation