करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व प्रवासी पक्षी दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• सऊदी अरब ने हाल ही में भारत और जिस देश से मसले सुलझाने के लिये वार्ता का आह्वान किया- पाकिस्तान
• कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर जिस राज्य सरकार ने 10 मई से सार्वजनिक परिवहन निलंबित करने की घोषणा की है- हिमाचल प्रदेश
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में ग्लाइफोसेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है- तेलंगाना
• विश्व प्रवासी पक्षी दिवस (World Migratory Bird Day) जिस दिन मनाया जाता है-8 मई
• हिमंत बिस्वा सरमा को जिस राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है- असम
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने साहित्य के लिए प्रदान किये जाने वाले मनोज दास अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार को शुरू करने की घोषणा की है- ओडिशा
• जिस देश की पर्वतारोही कामी रीता शेरपा दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउन्ट एवरेस्ट पर 25 बार चढ़ने वाले दुनिया के पहले पर्वतारोही बन गए हैं- नेपाल
• हिंदुस्तानी व पाश्चात्य संगीत पर अच्छी पकड़ रखने वाले जिस प्रसिद्ध संगीतकार का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- वनराज भाटिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation