करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार कुंभ की अवधि को घटाकर जितने दिन का कर दिया गया है-30 दिन
• जिस केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में एक ‘ई-छावनी पोर्टल’ की शुरुआत की- राजनाथ सिंह
• संयुक्त राष्ट्र पूंजी विकास कोष (UNCDF) का कार्यकारी सचिव जिसे नियुक्त किया गया है- प्रीति सिन्हा
• जिस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम की नींव रखी- ओडिशा
• जिस देश के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की- दक्षिण अफ्रीका
• बिहार एवं झारखंड के जिस पूर्व राज्यपाल का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- एम राम जोइस
• हाल ही में जिसे पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया है- किरण बेदी
• हाल ही में वह देश जिसने टेराफुगिया ट्रांजिशन द्वारा तैयार उड़ने वाली हाइब्रिड कार को मंजूरी प्रदान कर दी है- अमेरिका
• जिस केंद्रीय मंत्री ने 15 फरवरी 2021 को वाणिज्यिक जूट बीज वितरण योजना शुरू की है- स्मृति ईरानी
• भारतीय टेलीविजन एकेडमी के 20वें पुरस्कारों में जिसे हॉल ऑफ फेम का पुरस्कार प्रदान किया गया है- एकता कपूर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation