करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें राजेंद्र सिंह जडेजा और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के अनुसार, 2009-10 और 2020-21 के मध्य पूरे भारत में ट्रेनों की चपेट में आने से कुल जितने हाथियों की मौत हुई है-186
• कोरोना संक्रमण के चलते भारत के जिस पूर्व तेज गेंदबाज का हाल ही में निधन हो गया है- राजेंद्र सिंह जडेजा
• तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु राज्य में जारी लॉकडाउन को जितने तारीख तक बढ़ाने की घोषणा की है-30 मई
• ईरान ने हाल ही में फरजाद-बी गैस परियोजना से जिस देश को बाहर किया- भारत
• दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोविड-19 से किसी सदस्य को खोने वाले हर परिवार के लिए जितने रुपये के मुआवज़े की घोषणा की है-50,000 रुपये
• खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण योजना के तहत पूर्व एशियाई स्वर्ण पदक विजेता जोसफ जेम्स के लिए जितने रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है- दो लाख पचास हजार
• विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) जिस दिन मनाया जाता है- 18 मई
• पूर्व रक्षाराज्यमंत्री व भाजपा के जिस वरिष्ठ नेता का लंबी बीमारी के बाद 18 मई 2021 को जम्मू में निधन हो गया- चमन लाल गुप्ता
Comments
All Comments (0)
Join the conversation