करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें संयुक्त राष्ट्र संघ और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• भारत के जिस राज्य ने अपने सभी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स लगाने का निर्णय लिया है - छत्तीसगढ़
• भारत के जिस राज्य ने स्मार्ट ब्लैक बोर्ड योजना लागू करने का निर्णय लिया है - तमिलनाडु
• संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस जिस तारीख़ को मनाया जाता है, वह तारीख़ है - 24 अक्टूबर
• महाराष्ट्र ने जिस इलेक्ट्रिक कार निर्माता से निवेश को आमंत्रित किया है - टेस्ला
• भारत की जिस राज्य सरकार ने 17 नवंबर से ऑफलाइन डिग्री कॉलेज शुरू करने की घोषणा की है - कर्नाटक
• ढाका से सिलीगुड़ी तक यात्री गाड़ियों की सेवा जिस तारीख़ से शुरु की जायेगी - 26 मार्च 2021
• रेलवे कर्मचारियों के लिए दीवाली बोनस की अनुमानित लागत होगी - 2,081 करोड़ रुपये
• भारतीय रेल मंत्रालय अपने कर्मचारियों को वर्ष 2019-20 के लिए जितने दिन का बोनस देने की घोषणा की है - 78 दिन
• यूरोपीय संसद सदस्यों ने यूरोपीय संघ को जिस देश के प्रति प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है - पाकिस्तान
• जो देश इजराइल के साथ ‘वीजा-छूट’ समझौता करने वाला पहला देश बन गया है - संयुक्त अरब अमीरात
Comments
All Comments (0)
Join the conversation