जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• अमेरिकी संसद ने राष्ट्रीय रक्षा विधेयक-2019 पारित कर काउंटरिंग अमेरिकाज़ एडवरसरीज़ थ्रू सैंक्शंस (सीएएटीएस) ऐक्ट के तहत रूसी रक्षा उपकरणों की खरीदारी पर जिस देश के खिलाफ प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रावधानों में ढील दे दी है- भारत
• जिस देश में भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का समेत पूरा चेहरा ढंकने वाले कपड़ों पर पाबंदी का कानून 01 अगस्त 2018 से लागू हो गया- डेनमार्क
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अगस्त 2018 को जितने सांसदों को उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार से सम्मानित किया-05
• केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी को सार्वजनिक क्षेत्र के जिस बैंक में 51% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंज़ूरी दे दी है- आईडीबीआई बैंक
• भारत के खिलाफ पहले मैच में उतरने के साथ इंग्लैंड टीम क्रिकेट इतिहास में जितने टेस्ट मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई-1000 टेस्ट
• अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है-29 जुलाई
• बिहार का वह जिला जहां बोरवेल में फंसी एक बच्ची को 30 घंटे से अधिक समय तक चले एक रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा सकुशल बाहर निकाला गया – मुंगेर
• इन्हें हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – दीपक उप्रेती
• वह राज्य जहां ‘ऑनलाइन आवर सेवा का’ पोर्टल लांच किया गया है – छत्तीसगढ़
• वह भर्ती बोर्ड जिसके पुनर्गठन को मंत्रिमंडल ने हाल ही में मंजूरी प्रदान की – कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड
• वह अधिनियम जिसमें संशोधन किये जाने के लिए केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की – एससी/एसटी एक्ट
• वह देश जिसके साथ भारत सरकार ने सतत शहरी विकास हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये – जर्मनी
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation