जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें जेईई-एडवांस्ड परीक्षा, फीफा कन्फेडरेशन्स कप-2017, स्किल इंडिया मिशन आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• वह देश जिसकी टीम ने फीफा कन्फेडरेशन्स कप-2017 ख़िताब हासिल किया – जर्मनी
• इन्हें हाल ही में हांगकांग के चीफ एग्जीक्यूटिव पद पर नियुक्त किया गया – कैरी लैम
• वह अभिनेत्री जिसे हाल ही में स्किल इंडिया मिशन की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया – प्रियंका चोपड़ा
• इन्हें हाल ही में ब्रिटिश चिकित्सा संस्था बीएमए के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया – डॉ. कैलाश चंद
• भारत ने संयुक्त राष्ट्र के जिस कोष में 500,000 डॉलर का योगदान दिया है- शांति स्थापना कोष
• जिस राज्य ने अगले वित्त वर्ष से अलग कृषि बजट पेश करने का निर्णय लिया है- तेलंगाना
• केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन के आयात पर जितने प्रतिशत सीमा शुल्क तत्काल प्रभाव से लागू किया है- 10%
• जिस सामाजिक कार्यकर्ता को भूख की समस्या पर काम करने के वजह से ब्रिटिश महारानी के ‘यंग लीडर्स’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है- अंकित कवात्रा
• जिस देश में ऑनलाइन अप्रिय भाषण के खिलाफ कानून लाया गया है- जर्मनी
• आईटीबीपी का नया प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया- आरके पचनंदा
• भारत ने नारकोटिक ड्रग्स को नियंत्रित करने हेतु हाल ही में जिस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया- थाईलैंड
• केंद्र सरकार ने उर्वरक पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है- 5%
• इन्हें हाल ही में आईसीसी के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया – इमरान ख्वाजा
• वह छात्र जिसने हाल ही में महज 15 वर्ष की आयु में आईआईटी के लिए क्वालीफाई किया – अभय अग्रवाल
• सीआईएसएफ को भारत के इस एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए वर्ल्ड क्वालिटी कांग्रेस द्वारा सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा व्यवस्था का सम्मान दिया गया - इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation