जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मॉडल गार्डन, अंतरराष्ट्रीय संस्था, स्वच्छ सर्वेक्षण आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• वह देश जिसमें पुरातत्वविदों के एक समूह ने 4000 वर्ष पुराना एक मॉडल गार्डन खोज निकाला : मिस्र
• वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने बताया कि वर्ष 2005-2014 के दौरान भारत में 770 बिलियन डॉलर (49,28,000 करोड़ रुपये) का काला धन आया – जीएफआई (ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी)
• केंद्र सरकार द्वारा कराये गये स्वच्छ सर्वेक्षण में इस शहर को भारत का सबसे साफ़ शहर घोषित किया गया – इंदौर
• हाल ही में भारत के इस एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का दर्जा प्रदान किया गया – विजयवाड़ा
• वह देश जिसने विकिपीडिया को चुनौती देने के लिए अपने देश का पृथक एन्साइक्लोपीडिया लॉन्च करने की घोषणा की – चीन
• इन्हें हाल ही में जर्मनी में भारत के एम्बेसडर रूप में किसे नियुक्त किया गया – मुक्ता दास
• इन्हें हाल ही में अल्बानिया के राष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया गया – इलिर मेटा
• जिन्होंने विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप जीती है- मार्क सेल्बी
• जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का संस्करण भारतीय सेना में किस वर्ष से संचालन अवस्था में है- वर्ष 2007
• रेलवे के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस वर्ष अपनी जिस शाही रेल के दो नए सर्किट शुरू करने का निर्णय लिया है- महाराजा एक्सप्रेस
• डिब्बों, इंजनों की निगरानी हेतु जिस टैग का रेलवे इस्तेमाल करने की घोषणा की- रेडियो-आवृत्ति वाले पहचान टैग
• भारत की जिस प्रमुख आईटी कम्पनी ने 2 मई 2017 को अपना 20 वर्ष पुराना सुप्रसिद्ध लोगो बदलकर एक नया लोगो अपना लिया- विप्रो
• दक्षिण कोरिया द्वारा जिसे राजनयिक सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया- राजीव कोल
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जिसे 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया- कसीनाधुनी विश्वनाथ
• एशियाई विकास बैंक ने चालू वित्ति वर्ष में भारतीय अर्थव्यथवस्थाम में वृद्धि दर जितने प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया- 7.4%
Comments
All Comments (0)
Join the conversation