जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• केंद्रीय कैबिनेट ने अपराधिक मामलों पर कानूनी सहयोग के लिए भारत और जिस देश के बीच समझौते को मंज़ूरी दी- मोरक्को
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में एयरोस्पेस तथा रक्षा निर्माण नीति 2019 को लांच किया- ओडिशा सरकार
• विश्व नगर दिवस विश्व भर में जिस दिन मनाया जाता है-31 अक्टूबर
• भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने 5 नवंबर 2018 को जिस शहर में 'सार्वजनिक खरीद और प्रतिस्पर्धा कानून पर राष्ट्रीय सम्मेलन' का आयोजन किया- दिल्ली
• वह देश जिसके मंत्रिमंडल ने देश में श्रमिकों की कमी से निपटने के लिए विदेशी श्रमिकों को अधिक संख्या् में आकर्षित करने के विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी है- जापान
• अमेरिका ने भारत, चीन समेत इतने देशों को फिलहाल ईरान से तेल खरीदने की दी छूट प्रदान की है – आठ
• श्रीलंका का स्पिनर खिलाड़ी गाले में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा है – रंगना हेराथ
• सूर्य, तारों एवं वायुमंडल का प्राकृतिक रुप से निर्माण करने वाले कणों के अध्ययन हेतु जिस वेधशाला की स्थापना हेतु राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने हाल ही में मंजूरी प्रदान की है – न्यूट्रीनो
• खाद्य प्रसंस्कररण उद्योग मंत्रालय द्वारा इस ऑपरेशन के लिए संचालन संबंधी उपायों को मंजूरी दी गई है – ऑपरेशन ग्रीन
• भारत की सामरिक परमाणु पनडुब्बी जिसने हाल ही में अपना पहला गश्ती अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है – आईएनएस अरिहंत
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
यह भी पढ़ें: अक्टूबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation