जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें सबसे छोटे तारे, राष्ट्रीय राजमार्ग, नोबेल शांति पुरस्कार आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• केंद्र ने जिस शहर में अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान का दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र की स्थापना को मंजूरी दी है- वाराणसी
• आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार जिसने ग्रहण किया- सुभाष चंद्र गर्ग
• जिस राज्य में 1630.29 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग सं-39 के 65 किलोमीटर लंबे सेक्शन को उन्नत तथा चौड़ा बनाने के कार्यक्रम को मंजूरी दी गयी है- मणिपुर
• वह राज्य जिसकी विधानसभा में पीईटीएन नामक विस्फोटक प्राप्त हुआ – उत्तर प्रदेश
• इन्हें हाल ही में इंडोनेशिया में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – प्रदीप कुमार रावत
• राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा हाल ही में इस निःशुल्क एजुकेशन पोर्टल की शुरुआत की गयी – स्वयं
• भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में आकाशगंगाओं के एक बहुत बड़ा समूह को खोजा गया, इसका नाम है – सरस्वती
• वह देश जिसके वैज्ञानिकों ने सबसे छोटे तारे की खोज की – ब्रिटेन
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने जिस राष्ट्रीय राजमार्ग के शोलापुर-बीजापुर प्रखंड को चार लेन करने को अपनी मंजूरी दे दी- एनएच-52
• वह देश जिसने हाल ही में समान लिंग की शादियों को कानूनी मंजूरी दी है- माल्टा
• जिस राज्य ने जाति पंचायतों द्वारा किये जाने वाले भेदभाव के खिलाफ कानून बनाया है- महाराष्ट्र
• प्रतिष्ठित वैश्विक पत्रिका फोर्ब्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार ‘सरकार पर भरोसा’ की वैश्विक सूची में भारत जितने स्थान पर है- पहले
• भारत का वह राज्य जिसमें औद्योगिक नीति संवर्धन विभाग देश का पहला प्रौद्योगिकी और नवाचार केंद्र (टीआईएससी) स्थापित करेगा – पंजाब
• केंद्र सरकार द्वारा सेना को अल्पावधि के युद्ध की स्थिति में हथियार खरीदने संबंधी यह अधिकार दिया गया – असीमित खरीद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation