जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें राष्ट्रीय खेल, स्वच्छ भारत अभियान आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• हाल ही में अमेरिका ने देश की वित्तीय प्रणाली में गड़बड़ करने के आरोप में इस देश की 11 कम्पनियों पर प्रतिबन्ध लगाने का निर्णय लिया – ईरान
• फीफा द्वारा जारी ताज़ा रैंकिंग में भारतीय टीम को मिला स्थान – 107वां
• हिन्दी दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 14 सितम्बर
• ईरान ने हाल ही में जिस देश की युद्ध-प्रभावित बिजली ग्रिड की मरम्मत करने हेतु समझौता किया है- सीरिया
• बाल्ज़न पुरस्कार जीतने वाली भारतीय मूल की प्रोफेसर का नाम है- बीना अग्रवाल
• वैज्ञानिकों ने चंद्रमा की मिट्टी की सबसे ऊपरी सतह में मौजूद जिस तत्व का पहला नक्शा तैयार किया है- जल
• भारत और जिस देश ने 14 सितम्बर 2017 को सिंधु जल संधि के तकनीकी मुद्दों पर उच्चस्तरीय बातचीत शुरू की- पाकिस्तान
• जिस केन्द्रीय मंत्री ने ‘जेल प्रशासन में वर्दीधारी महिलाएं’ पर प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया- किरेन रिजिजू
• सेवाएं असन्तोषजनक पाए जाने पर मिजोरम में तैनात जिस आईपीएस ऑफिसर को केंद्र सरकार ने सेवा से हटा दिया- लिंगला विजय प्रसाद
• तमिलनाडु कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (1984) बैच की जिस महिला अधिकारी को महानिदेशक अधिग्रहण, रक्षा मंत्रालय नियुक्त किया गया- स्मिता नागराज
• केंद्र सरकार ने जेएनयू सहित सौ से ज्यादा संस्थानों का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया, इससे इन संस्थानों पर जो प्रतिबन्ध लागू होगा- विदेश से फंड नहीं ले सकेंगे
• पर्वतारोही जुड़वा बहने नुंग्शी-ताशी को पर्वतारोहण का साजो-सामान बनाने वाली अमेरिकन कंपनी ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया, कंपनी का जो नाम है- माउंटेन हार्डवियर
• जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा के दौरान किये गये समझौतों की संख्या – 15
• वह स्थान जहां भारत के 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा – गोवा
• केंद्र सरकार द्वारा ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफल बनाने के लिए ‘स्वच्छता ही सेवा’ नामक देशव्यापी अभियान इस स्थान से आरंभ किया गया – कानपुर देहात
Comments
All Comments (0)
Join the conversation