जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• केंद्र सरकार ने हाल ही में काले धन के खिलाफ अभियान के तहत नियमों के पालन में ढिलाई बरतने वाली जितने लाख कंपनियों का पंजीकरण रद्द करने का फैसला किया है- 1.20 लाख
• बांग्लादेश और जिस देश ने दो साल के भीतर रोहिंग्या मुसलमानों की स्वदेश वापसी के लिए सहमत हो गए हैं- म्यांमार
• अडाणी समूह पश्चिम बंगाल में जितने करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की- 750 करोड़
• भारत का वह सेटेलाईट जिसने हाल ही में इसरो को इंदौर के होलकर स्टेडियम की तस्वीरें भेजीं – कार्टोसैट-2
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राजस्थान के इस जिले में तेल रिफाइनरी का उद्घाटन किया – बाड़मेर
• वह राज्य जिसमें लोगों को पेड़ों के साथ भाई-बहन का रिश्ता बनाने की मंजूरी प्रदान की गयी – सिक्किम
• हाल ही में आरंभ हुए भारत के पहले स्पोर्ट्स रेडियो चैनल का नाम है – स्पोर्ट्स फ़्लैशेज़
• वह राज्य जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा रोड शो किया गया – गुजरात
• प्रधानमंत्री की वेबसाइट “पीएमइंडिया” इतनी भाषाओँ में उपलब्ध है – तेरह
• बांग्लांदेश, भारत और जिस देश ने यात्री वाहनों की आवाजाही हेतु परिचालनगत प्रक्रियाओं पर सहमति जताई है- नेपाल
• भारतीय मुक्केबाजों ने सर्बिया के सोंबोर में चल रहे सातवें नेशंस कप टूर्नामेंट में जितने स्वर्ण पदक जीते हैं- 11
• जिस देश ने वायु प्रदूषण कम करने के लिए दुनिया का सबसे ऊंचा (100 मीटर) 'एयर प्यूरीफायर' बनाने का दावा किया है- चीन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation