जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें युवा एवं खेल मंत्रालय, भारत-चीन सीमा आदि से संबंधित जानकारी दी गयी है. इसमें दी गयी जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• भारत-चीन सीमा पर वह क्षेत्र जहां कुछ समय से चल रहे गतिरोध को दोनों पक्षों द्वारा सुलझाने का दावा किया गया – डोकलाम
• भारत सरकार द्वारा इस अर्धसैनिक बल को चीन की मंदारिन भाषा सीखना अनिवार्य किया गया – आईटीबीपी
• हाल ही में जिस कंपनी ने डारा खोस्रोवशाही को अपना अगला मुख्य कार्यपालक अधिकारी चुना है- उबर
• सुषमा स्वराज ने जिस शहर में पहले ‘विदेश भवन’ का उद्घाटन किया है- मुंबई
• अहमद खान का हाल ही में निधन हो गया है. वे जिस खेल से संबंध रखते थे- फुटबॉल
• आईआईटी बॉम्बे और इंदौर के शोधकर्ताओं ने संयुक्त रूप से जिस अंग के विकार की जांच के लिए बायोसेंसर का विकास किया है- किडनी
• भारत और चीन के मध्य कई माह से जारी गतिरोध समाप्त हो गया. भारत के जितने राज्यों से चीन की सीमा जुड़ी है- पांच
• राजस्थान में पीएम नरेन्द्र मोदी ने उदयपुर में हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन किया, हैंगिंग ब्रिज राजस्थान के जिस शहर में स्थित है- कोटा
• भारतीय मूल के 13 साल के बच्चे ने ब्रिटेन में आयोजित मेनसा आईक्यू टेस्ट में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए है. इस बच्चे का नाम है- ध्रुव गर्ग
• भारत ने जिस देश के साथ हरित ऊर्जा के क्षेत्र में संबंधों को मजबूती प्रदान करने हेतु समझौता किया- जर्मनी
• ट्रंप की साइबर सुरक्षा सलाहकार समिति से जितने सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया- 7
• जिसने 27 अगस्त 2017 को बेल्जियम ग्रां प्री का खिताब जीता- लुईस हैमिल्टन
• युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा देश के युवाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा की तलाश के लिए आरंभ किया गया प्रतिभा खेल पोर्टल - nationalsportstalenthunt.com
• वह देश जहां एक पुरुष नर्स नील्स हॉएगेल द्वारा 90 लोगों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने की घटना सामने आई है – जर्मनी
• अमेरिका के टेक्सास में हाल ही में आये तूफ़ान ने भारी तबाही मचाई, इस तूफ़ान का नाम है – हार्वे
Comments
All Comments (0)
Join the conversation