जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता – दुती चंद
• वह देश जहां वर्ष 2018 की बिम्सटेक देशों की बैठक आयोजित की जा रही है – नेपाल
• वह प्रोजेक्ट जिसे गूगल ने भारतीय भाषाओँ को बढ़ोतरी देने के लिए लॉन्च किया है – नवलेख
• वह योजना जिसे महासागरीय परियोजनाओं के विकास के लिए मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी प्रदान की – ओ-स्मार्ट
• जिस वरिष्ठ राजनयिक को यूनाइटेड किंगडम में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है- रुचि घनश्याम
• भारत के जिस अनुभवी अर्थशास्त्री को संयुक्त राष्ट्र सहायक महासचिव तथा संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण प्रोग्राम के न्यूयॉर्क कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया है- सत्य एस. त्रिपाठी
• भारतीय रिजर्व बैंक की 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के दौरान बंद किए गए 500 और 1000 के जितने प्रतिशत नोट बैंक के पास वापस आ गए हैं-99.3 प्रतिशत
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 29 अगस्त 2018 को भारत और जिस देश के बीच हवाई सेवाओं के लिए संशोधित समझौते पर हस्ताक्षर की अनुमति दे दी है- मोरक्को
• जिस राज्य सरकार ने 29 अगस्त 2018 को राज्य में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) की अवधि अगले छह महीने के लिए बढ़ा दी- असम सरकार
• जिस हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को देशभर के सभी टोल प्लाज़ा पर वीवीआईपी कारों के लिए अलग से लेन बनाने का निर्देश जारी किया है- मद्रास हाईकोर्ट
• वह भारतीय खिलाड़ी जिसने एशियाई खेलों में ट्रिपल जम्प में गोल्ड मेडल जीता – अपरिंदर सिंह
• वह भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एशियाई खेलों में हेप्टैथलॉन में स्वर्ण पदक जीता है – स्वप्ना बर्मन
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation