करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को वर्ष 2021-22 से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने का आदेश जारी किया है- कर्नाटक
• हाल ही में जिस देश ने अपने सभी समुद्री राष्ट्रीय उद्यानों से मूंगे (coral) को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों से युक्त सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगा दिया है- थाईलैंड
• केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार भारत में क्षय रोग (टीबी) के जितने प्रतिशत मामले 15-45 आयु वर्ग के हैं-65 प्रतिशत
• हाल ही में जिस देश में एंथ्रेक्स निमोनिया (Anthrax Pneumonia) से एक मरीज के पीड़ित होने का पता चला है- चीन
• भारत के जिस पूर्व हॉकी खिलाड़ी का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- गोपाल भेंगरा
• विश्व शेर दिवस (World Lion Day) जिस दिन मनाया जाता है-10 अगस्त
• वह राज्य सरकार जिसने 'काकोरी कांड' का नाम बदलकर 'काकोरी ट्रेन एक्शन' कर दिया है- उत्तर प्रदेश
• ऑस्ट्रेलिया के जिस पूर्व गेंदबाज को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है- शॉन टैट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation