करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 02 मार्च 2020
करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें नागरिक लेखा दिवस और सुपोषित माँ अभियान आदि को सम्मलित किया गया है.

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें नागरिक लेखा दिवस और सुपोषित माँ अभियान आदि को सम्मलित किया गया है.
• वह राज्य सरकार जिसने बिना हाइजीन रेटिंग वाले फ़ूड बिज़नेस ऑपरेटर के ऑनलाइन भोजन डिलीवरी पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है-पंजाब
• जिस दिन भारत में ‘नागरिक लेखा दिवस’ (Civil Accounts Day) मनाया जाता है-01 मार्च
• जिसने हाल ही में मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है- मोहिउद्दीन यासीन
• विश्व भर में जिस दिन ‘शून्य भेदभाव दिवस’ मनाया गया-01 मार्च
• राफेल नडाल ने हाल ही में जिस स्पर्धा में जीत दर्ज करने अपने करियर का 85वां एकल टेनिस ख़िताब जीता है- मेक्सिकन ओपन
• लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला द्वारा गर्भवती महिलाओं के पोषण हेतु राजस्थान से आरंभ किये गये अभियान का यह नाम है- सुपोषित माँ अभियान
• जिस दिन पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती मनाई जाती है-29 फरवरी
• भारतीय रेल ने जिस स्टेशन पर रेल यात्रियों और आम लोगों के लिए अपना पहला "रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स" लॉन्च किया है-आसनसोल
• वर्ष 2020 में विश्व उत्पादकता कांग्रेस का आयोजन जिस देश में किया जायेगा- भारत
• जिस भाषा के लेखक रिचर्ड जॉन पैस का हाल ही में निधन हो गया है- कोंकणी
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS
Comments