करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून और भारतीय वायुसेना आदि को सम्मलित किया गया है.
• वह राज्य सड़क परिवहन कारपोरेशन जिसने महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘दामिनी’ नामक हेल्पलाइन लांच की- उत्तर प्रदेश
• हाल ही में जिसे संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया- एस. सौम्या
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सामाजिक कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु बड़े पैमाने पर उपग्रह संचार तकनीक का उपयोग शुरू किया है- राजस्थान सरकार
• भारतीय अंडर-19 टीम के साथ विश्व कप खेल चुके मनजोत कालरा को उम्र धोखाधड़ी मामले में रणजी ट्राफी खेलने से जितने साल के लिए निलंबित कर दिया गया है- एक साल
• पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू ने अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग सूची में जिस स्थान बरकरार रखा- आठवें
• इंडियन रेलवे ने ‘रेलवे सुरक्षा बल’ का नाम बदलकर यह नाम रखा है- भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा
• भारतीय महिला हाकी टीम की जिस खिलाड़ी ने हाल ही में घुटने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास की घोषणा की- सुनीता लाकड़ा
• रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव को हाल ही में जितने वर्ष का कार्य विस्तार दिया गया- एक वर्ष
• भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने-अपने परमाणु ठिकानों की सूची का आदान प्रदान किया- पाकिस्तान
• भारतीय रेल ने सभी प्रकार की सुविधाओं हेतु एकीकृत हेल्पअ लाइन नम्ब र यह जारी किया है-139
Comments
All Comments (0)
Join the conversation