जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है- मीराबाई चानू
• जिस राज्य द्वारा हाल ही में नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘जनसेवक’ नामक योजना आरंभ की गई है- कर्नाटक
• भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु शोध और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चार सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए- नॉर्वे
• डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है- लखनऊ
• वह देश जिसके पूर्व राष्ट्रपति डेनियल अराप मोई का हाल ही में निधन हो गया- केन्या
• हाल ही में बॉलीवुड की जिस प्रसिद्ध अभिनेत्री को ‘किशोर कुमार सम्मान-2018’ से सम्मानित किया गया है- वहीदा रहमान
• भारत के जिस शहर को UNESCO द्वारा विश्व धरोहर शहर का सर्टिफिकेट दिया गया- जयपुर
• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस स्थान पर देश का नया बंदरगाह बनाने को मंजूरी प्रदान की है- वधावन, महाराष्ट्र
• केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में गठित राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष जिसे बनाया गया है- के परासरन
• भारत और जिस देश के बीच हाल ही में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के लिए बैठक का आयोजन किया गया- दक्षिण कोरिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation