जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• कैबिनेट ने एयर इंडिया की सहायक संधि (Subsidiary alliance) एयर को भारत और जिस देश के बीच उड़ान शुरू करने के लिए मंज़ूरी दी- श्रीलंका
• ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने हाल ही में जिस देश के लिए ‘चिल्ड्रेन प्रोटेक्शन फण्ड’ लांच किया है- भारत
• केंद्र सरकार ने जितने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान (आईएनआई) का दर्जा देने को अपनी मंजूरी दे दी- पांच
• भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) का अध्यक्ष हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है- दीपा मलिक
• रेलवे ने जिस शहर में कचरे से ऊर्जा उत्पादन करने वाले देश के पहले सरकारी संयंत्र की स्थापना की है- भुवनेश्वर
• भारत अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा (आईपी) सूचकांक 2020 में फिसलकर जितने स्थान पर पहुंच गया है-40
• इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो (India International Seafood Show) के 22वें संस्करण का आयोजन जिस राज्य में किया जा रहा है- केरल
• हाल ही में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 6 राज्यों के जितने थर्मल पावर प्लांटस को बंद करने की चेतावनी दी है-14
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में कुष्ठ रोग के खिलाफ किये गए प्रयासों हेतु जिसे अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया है- डॉ एन. एस धर्मशक्तु
• भारतीय वेटलिफ्टर राखी हलधर (64 किग्रा) निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहने के बावजूद सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जो पदक जीतने में सफल रहीं- स्वर्ण पदक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation