जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने जितनी बार यूएस ओपन (US Open) का खिताब जीता है- चार
• सुप्रीम कोर्ट के मशहूर जिस वरिष्ठ वकील का हाल ही में निधन हो गया है- राम जेठमलानी
• भारत सरकार ने चक्रवाती तूफान 'डोरियन' से प्रभावित जिस देश को तुरंत 10 लाख डॉलर की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है- बहामास
• पाकिस्तान के प्रसिद्ध पूर्व लेग स्पिनर का नाम यह है जिनका हाल ही में 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया- अब्दुल कादिर
• 28वें इंडो-थाई CORPAT अभ्यास का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है- बैंकाक
• हाल ही में विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन द्वारा जिस देश को बर्ड फ्लू से मुक्त देश घोषित किया गया है- भारत
• बियांका आंद्रेस्कू जिस देश की खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में सेरेना विलियम्स को हराकर US Open 2019 का ख़िताब जीता है- कनाडा
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषणों पर आधारित पुस्तक का यह नाम है जिसका दूसरा संस्करण हाल ही में उपराष्ट्रपति द्वारा जारी किया गया- लोकतंत्र के स्वर
• हाल ही में जिस देश के वैज्ञानिकों की एक टीम ने कंकालों का अध्ययन कर डायनासोर की एक नई प्रजाति की पहचान की है- जापान
• वह राज्य जिसके मंत्रिमंडल ने हाल ही में कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व (Corbett Tiger Reserve) हेतु एक विशेष बाघ संरक्षण बल बनाने का निर्णय लिया है- उत्तराखंड
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation