करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व जनसंख्या दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) जिस दिन मनाया जाता है-11 जुलाई
• इंग्लैंड को हराकर जिसने यूरो कप 2020 का खिताब जीत लिया है- इटली
• गरीबी उन्मूलन हेतु काम करने वाले संगठन ऑक्सफैम की “द हंगर वायरस मल्टीप्लाइज” रिपोर्ट के अनुसार विश्वभर में हर एक मिनट में जितने लोगों की भूख के कारण मौत हो जाती है-11
• बांग्लादेश के जिस क्रिकेटर ने टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की है- महमुदुल्लाह
• पोलैंड में भारत की अगली राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- नगमा मलिक
• फेडरल बैंक का नया एमडी एवं सीईओ जिसे नियुक्त किया गया है- श्याम श्रीनिवासन
• हाल ही में जिस अभिनेता एवं लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- माधव मोघे
• हाल ही में ट्विटर ने भारत में अपना शिकायत अधिकारी जिसे नियुक्त किया है- विनय प्रकाश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation