करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व मलाला दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम को हाल ही में अपने शेयरधारकों से जितने करोड़ रुपये का देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering) लाने की मंजूरी मिल गयी-16,600 करोड़ रुपये
• विश्व मलाला दिवस (World Malala Day) जिस दिन मनाया जाता है-12 जुलाई
• यूके ने 50 वर्षों में पहली बार जिस देश को सेब का निर्यात किया है- भारत
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने हाथीपाँव (Lymphatic Filariasis) के उन्मूलन के लिये एक दवा अभियान शुरू किया है और कोविड-19 की दूसरी लहर के बाद इस दवा अभियान को फिर से शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है- महाराष्ट्र
• संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में विश्व में जितनी जनसंख्या कुपोषण की शिकार हुई है-10 प्रतिशत
• जिस राज्य सरकार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 को स्थगित करने का फैसला किया है- हरियाणा
• टी-20 क्रिकेट में 14000 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज जो बन गए हैं- क्रिस गेल
• नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को जिसे दो दिनों में प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया है- शेर बहादुर देउबा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation