जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• महाराष्ट्र सरकार, संयुक्त राज्य व्यापार और विकास एजेंसी की मदद से जितने करोड़ रुपए की लागत से आपदा प्रबंधन उपकरण लगाने का प्रयास कर रही है ताकि राज्य में बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके-140 करोड़ रुपए
• वह राज्य सरकार जिसने किसानों की आय दोगुनी करने हेतु पहली कृषि निर्यात नीति की घोषणा की है- उत्तर प्रदेश
• जिस देश ने अंतरिक्ष में पहली बार भेजे गए अपने ह्यूमनॉयड (इंसान जैसे) रोबोट 'Fedor' की सेवा समाप्त कर दी है- रूस
• डेनमार्क के किस माइक्रोबायोलॉजिस्ट की 166वीं जयंती के अवसर पर गूगल ने डूडल के जरिये जिन्हें याद किया- हैंस क्रिश्चियन ग्राम
• नागर विमानन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत के जितने एयरपोर्ट्स सिंगल यूज़ प्लास्टिक के मुक्त हो चुके हैं-55
• भारत के जिस स्टेडियम में ‘विराट कोहली पविलियन स्टैंड’ बनाया गया है- अरुण जेटली स्टेडियम
• हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा ऑड-इवन स्कीम को 4 से 15 नवंबर की अवधि में लागू किये जाने की घोषणा की गई- दिल्ली
• वह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन जिसमें सूखे की समस्या से निपटने के लिए Draught Toolbox की घोषणा की गई- UNCCD COP14
• केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने हाल ही में जिस राज्य में लक्कमपल्ली (lakkampally) नामक स्थान पर मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया- तेलंगाना
• भारतीय थल सेना हाल ही में अरुणाचल प्रदेश और असम में पहले एकीकृत युद्ध समूह के साथ जिस प्रमुख अभ्यास का आयोजन करने जा रही है- हिम विजय
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation