जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• जिस राज्य सरकार ने 13 मार्च 2018 को बताया कि सरकारी कॉलेजों में अगले सत्र से छात्रों के लिए यूनीफॉर्म लागू करने संबंधी आदेश को वापस ले लिया गया है- राजस्थान सरकार
• नेशनल स्टॉक एक्सचेंज( एनएसई) ने 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही का परिणाम घोषित करने में असफल रहने को लेकर जितने कंपनियों पर जुर्माना लगाया है-24
• रन एडम स्पोर्ट्स ने जिस विश्व शतरंज चैम्पियन को अपना खेल विशेषज्ञ और ब्रांड दूत नियुक्त किया है- विश्वनाथन आनंद
• केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल फरवरी तक जिस देश के सेना ने 134 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है- पाकिस्तानी सेना
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रेक्स टिलरसन को हाल ही में विदेश मंत्री पद से हटाकर उनके स्थान पर इसे नियुक्त किया – माइक पॉम्पियो
• ब्लैक होल तथा बिंग बैंग थ्योरी के बारे में बताने वाले महान वैज्ञानिक जिनका हाल ही निधन हो गया – प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग
• वह देश जिसने हाल ही में पाकिस्तान और चीन को चाबहार परियोजना में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है – ईरान
• पंजाब नेशनल बैंक घोटाले से सबक लेते हुए आरबीआई ने हाल ही में इस बैंक सुविधा पर रोक लगाने की घोषणा की – एलओयू
• हाल ही में भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) ने इस सरकारी संस्था के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये – भारतीय रिज़र्व बैंक
• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा इन्हें हाल ही में सीआईए प्रमुख के पद हेतु चयनित किया गया – जीना हास्पेल
• जिसने टीबी उन्मूालन शिखर सम्मे्लन 'द दिल्ली एंड टीबी समिट' का उद्घाटन किया है- नरेंद्र मोदी
• भारत ने जिस अफ्रीकी देश के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए चार समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए- मॉरिशस
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D) मॉक प्रश्न और मॉडल पेपर: डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation