करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व प्रतिभा रैंकिंग और राष्ट्रीय कृषि रसायन सम्मेलन आदि को सम्मलित किया गया है.
• कतर और जिस देश की नौसेनाओं ने हाल ही में दोहा में पांच दिवसीय द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास शुरू किया है- भारत
• आईएमडी की नवीन विश्व प्रतिभा रैंकिंग में भारत छह स्थान फिसलकर जितने पायदान पर आ गया है-59वें
• हाल ही में प्रथम राष्ट्रीय कृषि रसायन सम्मेलन का आयोजन जिस शहर में किया गया था- नई दिल्ली
• जिस अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा पाकिस्तान को FATF की कार्य योजना लागू करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने की पेशकश की गई है- EU
• वह देश जिसने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत नए टाइफाइड वैक्सीन की शुरुआत की है- पाकिस्तान
• भारत सरकार द्वारा सभी वाहनों को FASTag लगवाने के लिए जो समयसीमा तय की गई है- 01 दिसंबर
• हाल ही में एशियाई विकास बैंक और भारत ने जिस राज्य में जल प्रबंधन के लिए 91 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये- कर्नाटक
• जिस सरकारी संस्था द्वारा “नये भारत के लिए स्वास्थ्य प्रणालियां: ब्लॉकों का निर्माण” नामक रिपोर्ट जारी की गई है- नीति आयोग
• अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 नवंबर
• हाल ही में जिस देश ने सतह से सतह पर मार करने वाली शाहीन-1 मिसाइल का परीक्षण किया- पाकिस्तान
Comments
All Comments (0)
Join the conversation