करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें वैश्विक आतंकवाद सूची और विश्व मत्स्य दिवस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में जिस राज्य में लॉ कमीशन ने जबरन धर्म परिवर्तन के विरुद्ध कानून बनाने के लिए एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी है- उत्तर प्रदेश
• हाल ही में जारी वैश्विक आतंकवाद सूची में आतंकवाद से प्रभावित देशों की सूची में भारत का जो स्थान है- सातवां
• नासा द्वारा हाल ही में लॉन्च किये गये पहले इलेक्ट्रिक विमान का यह नाम है- X-57 मैक्सवेल
• DRDO ने हाल ही में अपने जितने पेटेंट्स को औद्योगिक संगठनों के लिए निःशुल्क घोषित कर दिया है-450
• महिंदा राजपक्षे ने जिस देश के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ ली- श्रीलंका
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में 01 जनवरी 2020 से सिंगल-यूज़ प्लास्टिक उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है- केरल सरकार
• असम सरकार ने राज्य के प्रत्येक दुल्हन को जितने ग्राम सोना उपहार देने की घोषणा की है-10 ग्राम
• विश्व मत्स्य दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 नवंबर
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के इरादे से भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद के साथ समझौता किया- आंध्र प्रदेश सरकार
• भारत और जिस देश के पर्यावरण वैज्ञानिक दिल्ली के वायु प्रदूषण से निपटने हेतु मिलकर काम करने पर सहमत हो गए हैं- ब्रिटेन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation