जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को उम्रकैद की सजा और जितने रुपये तक का दंड देने का प्रावधान किए जाने की सिफारिश की है- दस लाख रुपये
• केंद्र सरकार ने जितने वान धन केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा हैं-3000
• संयुक्त राष्ट्र कुटीर, लघु और मध्यम आकार उद्योग (एमएसएमई) दिवस मनाया जाता है-27 जून
• जिस क्षेत्र में सिंधु दर्शन महोत्सव मनाया जाता है- लद्दाख
• वह अमेरिकी संस्था जिसने डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाये गये ट्रेवल बैन को सही करार दिया – अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट
• विदेश मंत्रालय द्वारा इस नाम से मोबाइल पर पासपोर्ट सेवा आरंभ की गई है - mpassport
• वह देश जहां की महिलाओं ने 39 वर्ष बाद स्टेडियम में बैठकर मैच देखा – ईरान
• जिसने फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स-2018 का खिताब जीता- लुईस हेमिल्टन
• भारत का पहला ट्राइबल क्वीन का पुरस्कार जिसे मिला- पल्लवी दुरुआ
• वह देश जो थॉमसन रायटर्स फाउंडेशन के सर्वेक्षण के अनुसार महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश बन गया है – भारत
• वह राज्य जिसने दीन दयाल जन आवास योजना में संशोधन को मंजूरी प्रदान की – हरियाणा
• केंद्र सरकार ने यह भत्ते बंद करने का निर्णय लिया है – ओवरटाइम भत्ता
यह भी पढ़ें: रेलवे ग्रुप डी (Railway Group D): डेली करेंट अफेयर्स प्रैक्टिस सेट और स्टडी मटेरियल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation