करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें सैटेलाइट कार्टोसैट-3 और अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन आदि को सम्मलित किया गया है.
• इसरो द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित किये गये भारतीय निगरानी सैटेलाइट कार्टोसैट-3 को जिस लॉन्च व्हीकल द्वारा लॉन्च किया गया है- पीएसएलवी-सी-47
• “मा गृधः कस्यस्विद्धनम्” किसका आदर्श वाक्य (motto) है जिसे हाल ही में जारी किया गया है- लोकपाल
• सुधीर धर कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है- कार्टूनिस्ट
• हाल ही में राष्ट्रपति ने जिस विधानसभा द्वारा पारित पत्रकार एवं पत्रकारिता संस्थान (हिंसा और संपत्ति की क्षति की रोकथाम) 2017 को स्वीकृति दे दी है- महाराष्ट्र विधानसभा
• विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक अध्ययन के अनुसार, जिस देश के किशोर अन्य देशों के किशोरों की तुलना में अधिक सक्रिय हैं- भारत
• जिस देश ने हांगकांग के मुद्दे पर अमेरिकी राजदूत को तलब किया- चीन
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों को सरकारी आवास में जितने साल तक रहने की अनुमति देने वाले प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- एक साल
• हाल ही जिस देश में ब्यूबोनिक प्लेग (Bubonic Plague) के कुछ मामले सामने आए हैं- चीन
• हाल ही में जिस देश के द्वारा भारत को अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग से इनकार करने के मामले को भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के समक्ष उठाया है- पाकिस्तान
• पाकिस्तान सेना के प्रमुख का यह नाम है जिनके कार्यकाल विस्तार की अधिसूचना को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट द्वारा निलंबित कर दिया गया है- कमर जावेद बाजवा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation