हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 10 अगस्त 2021

Aug 10, 2021, 19:00 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व शेर दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz Hindi
Current Affairs Quiz Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व शेर दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.भारत के किस पूर्व हॉकी खिलाड़ी का 75 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a.    गोपाल भेंगरा
b.    मनप्रीत सिंह
c.    धनराज पिल्ले
d.    संदीप सिंह

2.विश्व शेर दिवस (World Lion Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    12 मार्च
b.    25 अप्रैल
c.    10 अगस्त
d.    18 जनवरी

3.किस राज्य सरकार ने 'काकोरी कांड' का नाम बदलकर 'काकोरी ट्रेन एक्शन' कर दिया है?
a.    बिहार 
b.    झारखंड
c.    दिल्ली
d.    उत्तर प्रदेश

4.ऑस्ट्रेलिया के किस पूर्व गेंदबाज को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है?
a.    ग्लेन मैकग्रा
b.    शॉन टैट
c.    जेसन गिलेस्पी
d.    ब्रेट ली

5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को वर्ष 2021-22 से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने का आदेश जारी किया है?
a.    बिहार
b.    पंजाब
c.    कर्नाटक
d.    झारखंड

6.हाल ही में किस देश ने अपने सभी समुद्री राष्ट्रीय उद्यानों से मूंगे (coral) को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों से युक्त सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a.    थाईलैंड
b.    नेपाल
c.    भारत
d.    बांग्लादेश

7.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार भारत में क्षय रोग (टीबी) के कितने प्रतिशत मामले 15-45 आयु वर्ग के हैं?
a.    40 प्रतिशत
b.    55 प्रतिशत
c.    70 प्रतिशत
d.    65 प्रतिशत

8.हाल ही में किस देश में एंथ्रेक्स निमोनिया (Anthrax Pneumonia) से एक मरीज के पीड़ित होने का पता चला है?
a.    चीन
b.    रूस
c.    जापान
d.    भारत

उत्तर-

1.a. गोपाल भेंगरा
भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गोपाल भेंगरा का 09 अगस्त 2021 को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बता दें कि भेंगरा ने 1978 विश्व कप (अर्जेंटीना में) में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वे विश्व कप में अर्जेंटीना और पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे. भेंगरा के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शोक व्यक्त किया.

2.c. 10 अगस्त
विश्व शेर दिवस हर साल 10 अगस्त को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य शेरों के शिकार को रोकने और उसके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. विश्व शेर दिवस के दिन लोगों को शेरों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनकी घटती आबादी और संरक्षण के लिए कार्यक्रम किए जाते हैं. एशिया में सबसे ज्यादा शेर भारत में पाए जाते हैं. एशियाई शेर भारत में पाई जाने वाली सबसे बड़ी प्रजाति है.

3.d. उत्तर प्रदेश
आजादी की लड़ाई के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों ने 9 अगस्त 1925 में सहारनपुर से लखनऊ जा रही ट्रेन को काकोरी में लूट लिया था. तभी से इसे काकोरी कांड के नाम से जाना गया. अब उत्तरप्रदेश चुनाव से पहले काकोरी कांड के सालगिरह के अवसर पर योगी सरकार ने इसका नाम बदलते हुए ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ कर दिया.

4.b. शॉन टैट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. शॉन टैट को 09 अगस्त को तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया. यह पहली बार होगा जब शॉन टैट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोचिंग संभालेंगे. टैट ने 2004 से 2016 तक ऑस्ट्रेलिया का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व किया है. शॉन टैट जो 'द वाइल्ड थिंग' के नाम से भी जाने जाते हैं, उन्हें दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में एक माना जाता है.

5.c. कर्नाटक
कर्नाटक सरकार वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, लागू करने जा रही है. सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को NEP 2020 लागू करने के आदेश जारी किए हैं. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सी एन अश्वथ नारायण के अनुसार, कर्नाटक राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य होगा. इसके अलावा, नारायण ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार लागू की जाएगी.

6.a. थाईलैंड
थाईलैंड ने अपने सभी समुद्री राष्ट्रीय उद्यानों से मूंगे (coral) को नुकसान पहुंचाने वाले रसायनों से युक्त सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगा दिया है. पर्यटकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सन प्रोटेक्शन द्वीप राष्ट्र में धीमी गति से बढ़ने वाले मूंगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. थाईलैंड संरक्षण विभाग के अनुसार, सन क्रीम में पाए जाने वाले चार तत्व कोरल लार्वा को नष्ट कर रहे हैं, प्रवाल प्रजनन में बाधा डाल रहे थे और रीफ ब्लीचिंग का कारण बन रहे थे.

7.d. 65 प्रतिशत
भारत में क्षय रोग (टीबी) के 65 प्रतिशत मामले 15 से 45 वर्ष उम्र वर्ग के लोगों में हैं, जो सर्वाधिक आर्थिक उत्पादक जनसंख्या समूह है. यह जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी. उन्होंने बताया कि टीबी के 58 प्रतिशत मामले ग्रामीण इलाकों में हैं. क्षय रोग भारत की सबसे गंभीर स्वास्थ्य चुनौती है. इसके बड़े पैमाने पर रोगियों और समुदायों पर विनाशकारी स्वास्थ्य, सामाजिक और वित्तीय परिणाम होते हैं. भारत का लक्ष्य 2030 के वैश्विक लक्ष्य से पांच साल पहले 2025 तक टीबी के मामलों को खत्म करना है.

8.a. चीन
हाल ही में चीन के उत्तर में स्थित हेबई प्रांत के चेंगदे शहर में एंथ्रेक्स निमोनिया (Anthrax Pneumonia) से एक मरीज के पीड़ित होने का पता चला है. यह व्यक्ति पूर्व में मवेशियों, भेड़ों और दूषित उत्पादों के संपर्क में आया था. सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स' ने बीजिंग रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (बीजिंग सीडीसी) के हवाले से बताया है कि मरीज में लक्षण दिखने के बाद उसे चार दिन पहले एंबुलेंस से बीजिंग लाया गया और क्वारंटाइन में रखकर उसका इलाज किया जा रहा है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News