जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-भारतीय वायुसेना और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.यस बैंक ने निम्न में से किसे अपना नया मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त किया है?
a. महेश राममूर्ति
b. राहुल सचदेवा
c. अनिल अग्निहोत्री
d. महेश भारद्वाज
2.भारतीय वायुसेना ने निम्न में से किस जगह दुनिया का सबसे ऊँचा मोबाइल एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर का निर्माण किया है?
a. सिक्किम
b. नागालैंड
c. लद्दाख
d. दिल्ली
3.निम्न में से किस दिग्गज फुटबॉलर ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के साथ दो साल का कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है?
a. आर्यन रोबेन
b. लियोनेल मेसी
c. संदेश झिंगन
d. अनिरुद्ध थापा
4.भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान अनुशासनहीनता के चलते किस महिला पहलवान को सस्पेंड कर दिया है?
a. सोनम मलिक
b. साक्षी मलिक
c. बबीता फोगाट
d. विनेश फोगाट
5.निम्न में से कौन सा ऐप विश्वभर में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किये जाने वाला ऐप बन गया है?
a. टिकटॉक
b. फेसबुक
c. व्हाट्सएप
d. इंस्टाग्राम
6.भारतीय एथलेटिक महासंघ की समीति के अनुसार देश में हर साल किस तारीख को जेवलिन थ्रो डे मनाया जाएगा?
a. 12 मार्च
b. 7 अगस्त
c. 20 अप्रैल
d. 15 जनवरी
7.हाल ही में किस खिलाड़ी ने अनिल कुंबले के 619 टेस्ट विकेटों की संख्या को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए?
a. मोहम्मद सिराज
b. मोहम्मद सैफुद्दीन
c. जेम्स एंडरसन
d. कुलदीप यादव
8.लंदन में राष्ट्रमंडल सचिवालय द्वारा जारी 181 देशों में वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत कितने स्थान पर है?
a. 132वें
b. 142वें
c. 162वें
d. 122वें
उत्तर-
1.a. महेश राममूर्ति
यस बैंक ने 10 अगस्त 2021 को कहा कि उसने महेश राममूर्ति को मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त किया है. उन्हें भारतीय और बहुराष्ट्रीय बैंकों और प्रौद्योगिकी फर्मों में भुगतान और बैंकिंग प्रौद्योगिकी, उत्पाद डिजाइन, व्यवसाय समाधान और परियोजना प्रबंधन में बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा (बीएफएसआई) प्रौद्योगिकी क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है. यस बैंक भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का एक बैंक है. यह एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है,जिसकी स्थापना साल 2004 में राणा कपूर और अशोक कपूर ने की थी.
2.c. लद्दाख
भारतीय वायुसेना ने लद्दाख के एडवांस लैंडिंग ग्राउंड में दुनिया में सबसे ऊंचे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावरों में से एक टॉवर का निर्माण किया है. एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा पूर्वी लद्दाख में चल रहे विमानों और हेलीकॉप्टरों के संचालन पर नियंत्रण किया जाता है. भारत पूर्वी लद्दाख में दौलत बेग ओल्डी (DBO), फुकचे और न्योमा सहित कई हवाई क्षेत्र भी विकसित करने पर विचार कर रहा है. ये स्थान चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से बस कुछ ही मिनटों की दूरी पर हैं.
3.b. लियोनेल मेसी
फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना क्लब छोड़ने के बाद फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के साथ दो साल का कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है. जल्द ही वे दूसरे क्लब की तरफ से खेलते नजर आएंगे. अर्जेंटीना और बार्सिलोना दोनों के लिए रेकॉर्ड गोल करने वाले मेसी अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. पीएसजी फ्रंटलाइन पहले से ही जबरदस्त है, जिसमें मेसी के पूर्व बार्सिलोना टीम के साथी नेमार और फ्रांस के युवा स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे दो सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर के रूप में टीम का हिस्सा हैं.
4.d. विनेश फोगाट
भारतीय कुश्ती महासंघ ने टोक्यो ओलंपिक के दौरान अनुशासनहीनता के चलते महिला पहलवान विनेश फोगाट को सस्पेंड कर दिया है. टोक्यो में विनेश फोगाट ने खेल गाँव में रहने और दूसरे भारतीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करने से मना कर दिया. उन्होंने इसके साथ ही भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक शिव नरेश की जर्सी पहनने से भी इनकार कर दिया.
5.a. टिकटॉक
TikTok दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला सोशल मीडिया ऐप बन गया है. टिकटॉक ने डाउनलोडिंग के मामले में फेसबुक ऐप को भी पीछे छोड़ दिया है. इसकी दावा बिजनेस जर्नल Nikkei Asia ने अपनी रिपोर्ट में किया है. नई लिस्ट में टिकटॉक पहले नंबर पर, फेसबुक दूसरे नंबर पर, व्हाट्सएप तीसरे नंबर, इंस्टाग्राम चौथे नंबर पर और फेसबुक मैसेंजर पांचवे नंबर पर है. फेसबुक मैसेंजर साल 2019 में पहले नंबर पर था और टिकटॉक चौथे नंबर पर था.
6.b. 7 अगस्त
भारतीय एथलेटिक महासंघ की समीति ने फैसला किया है कि देश में हर साल 7 अगस्त को जेवलिन थ्रो डे मनाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस खेल से जोड़ा जाए. 7 अगस्त 2021 को ही नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. 23 वर्षीय नीरज, अभिनव बिंद्रा के बाद भारत के दूसरे व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं. यह ओलंपिक के इतिहास में एथलेटिक्स में भारत का पहला स्वर्ण पदक है.
7.c. जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को आउट करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए. जेम्स एंडरसन ने इस मामले में भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. एंडरसन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 621 विकेट हो गए हैं और अब उनसे आगे सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और शेन वॉर्न (708) ही हैं.
8.d. 122वें
लंदन में राष्ट्रमंडल सचिवालय द्वारा जारी 181 देशों में युवाओं की स्थिति को मापने वाले एक नए ‘वैश्विक युवा विकास’ सूचकांक में भारत 122वें स्थान पर है. युवा विकास की त्रिवार्षिक रैंकिंग ने भारत को 2010 और 2018 के बीच सूचकांक में शीर्ष पांच में शामिल किया, साथ ही अफगानिस्तान और रूस के साथ, शिक्षा और रोजगार जैसे क्षेत्रों में उनके अंकों (स्कोर) में औसतन 15.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation