Current Affairs Quiz In Hindi 11 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है आज का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में ‘गज मित्र’ योजना, विश्व जनसंख्या दिवस 2025 से जुड़े सवाल शामिल हैं.
1. हाल ही में ‘गज मित्र’ योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है?
A) कर्नाटक
B) केरल
C) असम
D) ओडिशा
C) असम
‘गज मित्र’ योजना को असम सरकार ने 11 जुलाई 2025 को लॉन्च किया। इसका उद्देश्य राज्य में बढ़ते मानव-हाथी संघर्ष को नियंत्रित करना है। बा दें कि 2000 से 2023 के बीच 1400 से अधिक लोगों और 1200 हाथियों की जान ले ली थी। यह योजना स्थानीय लोगों को जागरूक कर और उचित उपायों के जरिए हाथियों और इंसानों के बीच टकराव को कम करने पर केंद्रित है।
2. हाल ही में किस उद्योगपति को USISPF के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और एक्जीक्यूटिव कमेटी में शामिल किया गया है?
A) मुकेश अंबानी
B) रतन टाटा
C) कुमार मंगलम बिड़ला
D) गौतम अडानी
C) कुमार मंगलम बिड़ला
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला को हाल ही में US-India Strategic Partnership Forum (USISPF) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और एक्जीक्यूटिव कमेटी में नियुक्त किया गया है। यह मंच भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और रणनीतिक संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए समर्पित है, जिससे दोनों देशों के व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलता है।
3. भारतीय रेल ने ट्रेन सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ मिलकर AI आधारित मशीन विज़न इंस्पेक्शन सिस्टम लगाने के लिए समझौता किया है?
A) RVNL
B) DFCCIL
C) टाटा ग्रुप
D) इसरो
B) DFCCIL
भारतीय रेल ने एआई आधारित मशीन विज़न इंस्पेक्शन सिस्टम (MVIS) लगाने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) के साथ समझौता किया है। इसका उद्देश्य ट्रेनों की सुरक्षा को अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से मजबूत करना है। MVIS सिस्टम से कोच और इंजन के पुर्जों की सटीक जांच होगी, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और रखरखाव ज्यादा प्रभावी होगा।
4. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्रालय ने BITS पिलानी के साथ साइबर सुरक्षा में प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करने के लिए समझौता किया हैं?
A) गृह मंत्रालय
B) शिक्षा मंत्रालय
C) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY)
D) रक्षा मंत्रालय
C) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY)
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने BITS पिलानी के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा में प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य देश में सरकारी विभागों, सार्वजनिक क्षेत्रों और उद्योग में बढ़ती साइबर सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित पेशेवरों की मांग को पूरा करना है।
5. विश्व जनसंख्या दिवस हर साल किस तारीख को मनाया जाता है?
A) 08 जुलाई
B) 09 जुलाई
C) 10 जुलाई
D) 11 जुलाई
D) 11 जुलाई
विश्व जनसंख्या दिवस हर साल 11 जुलाई को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1987 में दुनिया की जनसंख्या 5 अरब पहुंच गई थी। इसी ऐतिहासिक आंकड़े से प्रेरित होकर 1989 में संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में घोषित किया ताकि जनसंख्या से जुड़े मुद्दों और इसके समाज पर पड़ने वाले प्रभावों पर जागरूकता बढ़ाई जा सके।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation