जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-भारतीय वायुसेना और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.भारतीय वायुसेना के नए उपप्रमुख के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. राहुल अग्निहोत्री
b. विवेक राम चौधरी
c. राकेश सचदेवा
d. अनिल कुमार सिंह
2.निम्न में से कौन से देश की क्रिकेट टीम भारत को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा वनडे मैच (428) हारने वाली दुनिया की पहली टीम बन गयी है?
a. श्रीलंका
b. इंग्लैंड
c. पाकिस्तान
d. ऑस्ट्रेलिया
3.नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. राहुल सचदेवा
b. मोहन कुमार
c. सतीश अग्निहोत्री
d. कमलेश लुल्ला
4.ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स में भारत को निम्न में से कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
a. 15वां स्थान
b. 21वां स्थान
c. 19वां स्थान
d. 20वां स्थान
5.साइबर सुरक्षा सूचकांक-2020 (Cyber security Index 2020) में भारत को किस स्थान पर रखा गया है?
a. 10वें स्थान पर
b. 12वें स्थान पर
c. 15वें स्थान पर
d. 16वें स्थान पर
6.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के कितने राज्यों में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से भारतनेट की संशोधित कार्यान्वयन रणनीति को मंजूरी प्रदान कर दी है?
a. 12
b. 20
c. 25
d. 16
7.निम्न में से किस देश ने 29 जून 2021 को तमिलनाडु के कुडनकुलम (Kudankulam) में पांचवीं परमाणु ऊर्जा इकाई का निर्माण शुरू किया?
a. जापान
b. रूस
c. नेपाल
d. बांग्लादेश
8.विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हाल ही में किस देश को मलेरिया मुक्त प्रमाणित किया गया?
a. नेपाल
b. पाकिस्तान
c. चीन
d. बांग्लादेश
उत्तर-
1.b. विवेक राम चौधरी
एयर मार्शल विवेक राम चौधरी ने 01 जुलाई 2021 को भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख (वाइस चीफ) का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा की जगह ली. इससे पहले उन्हें वायु सेना के मुख्यालय पर गार्ड ऑफ ऑनर्स दिया गया था. अभी तक एयर मार्शल चौधरी वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान (डब्ल्यूएसी) के कमांडर-इन-चीफ के रूप में कार्यरत थे. इस कमान के पास संवेदनशील लद्दाख क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में देश के वायु क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी है.
2.a. श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीम बन गई है. इस मामले में श्रीलंका ने अपने पड़ोसी देश भारत को पीछे छोड़ दिया है. इस सीरीज से पहले तक सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने के मामले में भारतीय टीम शीर्ष पर थी, लेकिन लगातार दो मैच हारने के बाद श्रीलंकाई टीम टॉप पर आ गई है. श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ 428वां मैच गंवाया और इस तरह श्रीलंका वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाला देश बन गया.
3.c. सतीश अग्निहोत्री
रिटायर्ड अधिकारी सतीश अग्निहोत्री को नेशनल हाईस्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) का नया एमडी नियुक्ति किया गया है. सतीश अग्निहोत्री को तीन साल के लिए यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई है. अग्निहोत्री वर्ष 1982 बैच के आईआरएसई हैं और वे 2018 में रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रमुख के रूप में रिटायर हुए थे. अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली इस हाईस्पीड ट्रेन के प्रोजेक्ट में कई तरह की दिक्कतों के चलते कुछ सालों की देरी हो गई है. इस प्रोजेक्ट में 21 किलोमीटर की लाइन जमीन के अंदर बिछाई जानी है, जिसमें मुंबई के पास समुद्र के भीतर 7 किलोमीटर की लंबी सुरंग भी शामिल है.
4.d. 20वां स्थान
स्टार्टअप ब्लिंक (Startup Blink) द्वारा ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम इंडेक्स 2021 में शीर्ष 100 देशों में भारत 20वें स्थान पर है. देश 2019 में 17वें स्थान पर था, जिसके बाद यह छह स्थान नीचे गिरकर 2020 में 23वें स्थान पर रहा. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत को अपने स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करने के लिए अपने बुनियादी ढांचे और इंटरनेट की गति को बेहतर बनाने की जरूरत है.
5.a. 10वें स्थान पर
हाल ही में भारत अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक (Global Cyber security Index) 2020 में 37 स्थानों की बढ़त के साथ 10वें स्थान पर पहुँच गया है. इस सूची में अमेरिका शीर्ष पर रहा, उसके बाद यूके (यूनाइटेड किंगडम) और सऊदी अरब एक साथ दूसरे स्थान पर रहे. भारत ने के वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक-2020 में दसवें स्थान पर पहुँचने के लिये अधिकतम 100 अंकों में से कुल 97.5 अंक प्राप्त किये.
6.d. 16
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के 16 राज्यों में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से भारतनेट की संशोधित कार्यान्वयन रणनीति को मंजूरी प्रदान की. भारतनेट का अब इन 16 राज्यों में ग्राम पंचायतों (जीपी) से अलग सभी आबादी वाले गांवों तक विस्तार किया जाएगा. संशोधित रणनीति में रियायत के साथ भारतनेट का निर्माण, उन्नयन, संचालन, रख-रखाव और उपयोग भी शामिल है. इसका चयन प्रतिस्पर्धी अंतरराष्ट्रीय बोली प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा. इस पीपीपी मॉडल के लिए अनुमानित अधिकतम व्यवहार्यता अंतर कोष के लिए 19,041 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
7.b. रूस
रूस ने 29 जून 2021 को तमिलनाडु के कुडनकुलम (Kudankulam) में पांचवीं परमाणु ऊर्जा इकाई का निर्माण शुरू किया. यह विकास दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण कदम है. रोसाटॉम (एक रूसी कंपनी) कुडनकुलम संयंत्र के निर्माण के लिए प्रौद्योगिकी प्रदान कर रही है. इस संयंत्र में छह इकाइयां हैं जिनमें से प्रत्येक में 1,000 मेगावाट उत्पादन क्षमता है. कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र (KKNPP) परमाणु ऊर्जा संयंत्र भारत की सबसे बड़ी परमाणु शक्ति है.
8.c. चीन
मलेरिया को मिटाने के 70 साल के प्रयास के बाद 30 जून 2021 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा चीन को मलेरिया मुक्त प्रमाणित किया गया. चीन ने 1940 के दशक में सालाना मलेरिया के 30 मिलियन मामले दर्ज किए थे, लेकिन लगातार चार वर्षों तक कोई स्वदेशी मामला सामने नहीं आया है. जिन राष्ट्रों ने मलेरिया के कम से कम लगातार तीन वर्षों के शून्य स्वदेशी मामलों को हासिल किया है, वे मलेरिया मुक्त स्थिति के डब्ल्यूएचओ प्रमाणीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation