जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.असम राइफल्स के नए महानिदेशक के रूप में निम्न में से किसने अपना पदभार संभाल लिया है?
a. लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर
b. लेफ्टिनेंट जनरल अशोक कुमार नायर
c. लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप अग्रवाल
d. लेफ्टिनेंट जनरल राहुल सचदेवा
2.राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत की गिरावट आई है?
a. 5.3 प्रतिशत
b. 4.3 प्रतिशत
c. 7.3 प्रतिशत
d. 6.9 प्रतिशत
3.घरेलू सत्र 2021-22 के लिए मुंबई टीम के मुख्य कोच के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. विनोद कांबली
b. अमोल मजूमदार
c. रमेश पवार
d. वसीम जाफर
4.अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असगर अफगान को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटाकर निम्न में से किसे नया कप्तान नियुक्त किया है?
a. राशिद खान
b. रहमत शाह
c. मोहम्मद नबी
d. हशमतुल्ला शाहिदी
5.सुप्रीम कोर्ट के किस रिटायर्ड जस्टिस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है?
a. दीपक गुप्ता
b. अरुण कुमार मिश्रा
c. रंजन गोगोई
d. शरद अरविंद बोबडे
6.भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का नया अध्यक्ष निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. टीवी नरेंद्रन
b. संजीव बजाज
c. पवन मुंजाल
d. राहुल सचदेवा
7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'अंकुर (Ankur)' नाम की एक योजना शुरू की है?
a. बिहार
b. झारखंड
c. दिल्ली
d. मध्य प्रदेश
8.वैश्विक अभिभावक दिवस (Global Day of Parents) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 अप्रैल
b. 5 जुलाई
c. 1 जून
d. 12 अगस्त
उत्तर-
1.a. लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर
लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर ने देश से सबसे पुराने अर्द्धसैन्य बल असम राइफल्स के महानिदेशक के तौर पर कार्यभार संभाला लिया है. असम राइफल्स बल पूर्वोत्तर क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा संभालता है. यह बल सुरक्षा मुहैया कराने, जनकल्याण के कार्य करने और विकास कार्यों में मदद करने समेत विविध भूमिकाएं निभाता है. लेफ्टिनेंट जनरल नायर इससे पहले भारतीय सेना के भर्ती विभाग के महानिदेशक थे.
2.c. 7.3 प्रतिशत
राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) के आंकड़ों के अनुसार, वित्ते वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई है. जीडीपी में आई ये गिरावट कोविड-19 महामारी के आर्थिक असर को दिखाती है. वहीं पिछले साल (2019-20) में यह 4 प्रतिशत रही थी. जबकि चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में जीडीपी ग्रोथ रेट 1.6 प्रतिशत दर्ज की गई.
3.b. अमोल मजूमदार
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने कहा कि मुंबई के रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान अमोल मजूमदार को सीजन 2021-2022 के लिए मुंबई सीनियर पुरुष टीम का कोच नियुक्त किया गया है. अमोल मजूमदार ने 2006-07 में अपनी कप्तानी में मुंबई की टीम को रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाया था. अमोल मजूमदार ने 171 फर्स्ट क्लास मैचों में 11167 रन बनाए हैं. इस दौरान 48.13 की बेहतरीन औसत से 30 शतक और 60 अर्धशतक भी उनके नाम हैं.
4.d. हशमतुल्ला शाहिदी
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान के पद से असगर अफगान को हटा दिया है. हशमतुल्ला शाहिदी को राष्ट्रीय टीम का नया वनडे और टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि रहमत शाह दोनों प्रारूपों के लिए उप-कप्तान के रूप में काम करेंगे. इसके अलावा, यह निर्णय लिया गया कि ऑलराउंडर राशिद खान टी20 टीम के उप-कप्तान बने रहेंगे. हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान की तरफ से 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 58.83 के शानदार औसत से 353 रन बनाए हैं.
5.b. अरुण कुमार मिश्रा
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है. इससे पहले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एचएल दत्तू थे. वे पिछले साल दिसंबर में इसके अध्यक्ष पद से रिटायर हो गए थे. तब से एनएचआरसी में अध्यक्ष का पद खाली था.
6.a. टीवी नरेंद्रन
टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) टीवी नरेंद्रन को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) का नया अध्यक्ष चुना गया है. नरेंद्रन ने कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ उदय कोटक से यह पदभार ग्रहण किया. बता दें कि टीवी नरेंद्रन को 1 नवंबर 2013 को टाटा स्टील का प्रबंध निदेशक के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
7.d. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 'अंकुर (Ankur)' नाम की एक योजना शुरू की है. इस योजना के तहत नागरिकों को मानसून के दौरान पेड़ लगाने के लिए सम्मानित किया जाएगा. इस पहल में भाग लेने वाले नागरिकों को कार्यक्रम में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्राणवायु पुरस्कार दिया जाएगा. प्रतिभागियों को पौधा लगाते समय एक तस्वीर अपलोड करनी होगी और फिर 30 दिनों तक पौधे की देखभाल करने के बाद दूसरी तस्वीर अपलोड करनी होगी.
8.c. 1 जून
हर साल 1 जून को वैश्विक अभिभावक दिवस (Global Day of Parents) मनाया जाता है. वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी. विश्वलभर में माता-पिता के प्रति सम्माइन प्रकट करने के लिए हर वर्ष वैश्विक अभिभावक दिवस मनाया जाता है. इस दिन बच्चों के प्रति अभिभावकों की प्रतिबद्धता और कर्तव्योंै की सराहना की जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation