हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 05 जुलाई 2021

Jul 5, 2021, 19:00 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-लोकपाल न्यायमूर्ति और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-लोकपाल न्यायमूर्ति और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में निम्न में से किसने शपथ ली है?
a.    पुष्कर सिंह धामी
b.    भगत सिंह कोश्यारी
c.    यशपाल आर्य
d.    बिशन सिंह चुफाल

2.लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा ने हाल ही में किस पूर्व भारतीय कप्तान को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष पद पर पुन: बहाल कर दिया?
a.    महेंद्र सिंह धोनी
b.    सौरव गांगुली
c.    मोहम्मद अजहरुद्दीन
d.    कपिल देव

3.हाल ही में किस फार्मूला-1 ड्राइवर ने ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री एफ-1 रेस जीत ली है?
a.    लुईस हैमिल्टन
b.    मैक्स वेरस्टैपेन
c.    सेबेस्टियन वीटल
d.    इनमें से कोई नहीं

4.किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गयी हैं?
a.    स्मृति मंधाना
b.    शेफाली वर्मा
c.    दीप्ति शर्मा
d.    मिताली राज

5.केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन की सेवानिवृत्ति उम्र को 60 से बढ़ाकर निम्न में से कितने वर्ष कर दी है?
a.    65 वर्ष
b.    62 वर्ष
c.    68 वर्ष
d.    64 वर्ष

6.कौन सी महिला तैराक ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली तैराक बन गयीं हैं?
a.    आरती साहा
b.    निशा मिलेट
c.    भक्ति शर्मा
d.    माना पटेल

7.भारतीय पहलवान सुमित मलिक पर डोपिंग के लिए निम्न में से कितने साल का प्रतिबंध लगाया गया है?
a.    तीन साल
b.    चार साल
c.    दो साल
d.    एक साल 

8.अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    जुलाई के पहले शनिवार
b.    मई के पहले शनिवार
c.    अगस्त के पहले शनिवार
d.    जनवरी के पहले शनिवार

उत्तर-

1.a. पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के नए सीएम के रूप में खटीमा सीट के युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ली. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही धामी कैबिनेट के सभी 11 मंत्रियों को भी आज सीएम के साथ शपथ दिलाई गई. पिथौरागढ़ में जन्मे 45 साल के पुष्कर सिंह धामी राज्य के सबसे कम उम्र के CM हैं. पुष्कर सिंह धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को पिथौरागढ के टुण्डी गांव में हुआ था. वे 1990 से 1999 तक ABVP में अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं.

2.c. मोहम्मद अजहरुद्दीन
लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा ने हाल ही में मोहम्मद अजहरुद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष पद पर पुन: बहाल कर दिया और साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान को निलंबित करने वाले शीर्ष परिषद के पांच सदस्यों को ‘अस्थाई रूप से अयोग्य’ कर दिया. शीर्ष परिषद ने अपने संविधान के कथित उल्लंघन के लिए अजहरुद्दीन को ‘निलंबित’ किया था. न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वर्मा ने अपने आदेश में कहा कि अजहरुद्दीन के खिलाफ शिकायत लोकपाल के पास नहीं भेजी गई इसलिए इसकी कोई वैधानिक वैधता नहीं है.

3.b. मैक्स वेरस्टैपेन
फार्मूला-1 ड्राइवर मैक्स वेरस्टैपेन ने ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री एफ-1 रेस जीत ली है. फॉर्मूला वन की ट्रैक पर मैक्स वेरस्टैपेन जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं. 20 जून से लेकर 4 जुलाई के बीच उन्होंने फ्रेंच ग्रां प्री (French Grand Prix) , स्ट्रायरियन ग्रां प्री (Styrian Grand Prix) और अब ऑस्ट्रियन ग्रां प्री (Austrian Grand Prix) के तौर पर लगातार तीन रेस जीते हैं. अपने रेसिंग करियर में उन्होंने पहली बार लगातार तीन रेस जीते हैं.

4.d. मिताली राज
भारतीय कप्तान मिताली राज महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड को पीछे छोड़ा. 38 साल की मिताली राज के अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10337 रन हो गए हैं. एडवर्ड के नाम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 10273 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इस सूची में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7849 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं. 

5.b. 62 वर्ष
केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन की सेवानिवृति आयु बढ़ाकर 62 साल तक कर दी. इसके लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (कर्मचारी) नियमन, 1960 में संशोधन किया गया है. चालू वित्त वर्ष के अंत तक एलआईसी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने का प्रस्ताव है. जिसके तहत एलआईसी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराया जाएगा.

6.d. माना पटेल
भारतीय महिला तैराक माना पटेल ने हाल ही में इतिहास रच दिया और ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं. माना पटेल से पहले अब तक किसी भी भारतीय महिला तैराक ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया था. माना पटेल अब भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी. माना पटेल ने सात साल की उम्र से ही तैरना शुरू कर दिया था.

7.c. दो साल
भारतीय पहलवान सुमित मलिक पर डोपिंग के लिए दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है. यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने तीन जून से उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है. सुमित मलिक को फैसले के खिलाफ अपील करने या उसे मानने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. भारतीय कुश्ती महासंघ के एक अधिकारी के अनुसार, सुमित मलिक का बी नमूना भी पॉजिटिव आया है.

8.a. जुलाई के पहले शनिवार
संयुक्त राष्ट्र सहकारिता के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रत्येक वर्ष जुलाई के पहले शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस (International Day of Cooperatives) मनाता है. इस वर्ष 2021 में, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सहकारी समितियों के योगदान पर ध्यान केंद्रित करते हुए 3 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस मनाया गया. इसे पहली बार साल 1923 में मनाया गया था. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को मिलजुल कर कार्य करने के लिए जागरूक करना है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News