जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स - अग्नि-I (ए), कनाडा की सीनेट आदि से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. डीआरडीओ द्वारा हाल ही में प्रक्षेपित की गयी 700 किलोमीटर मारक क्षमता वाली स्वदेशी मिसाइल का क्या नाम है?
a. पृथ्वी-2
b. अग्नि-I (ए)
c. शक्ति-1 (बी)
d. द्रोण
2. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने वहां के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में जाकर देश में आपातकाल की घोषणा की?
a. मालदीव
b. श्रीलंका
c. पाकिस्तान
d. अफगानिस्तान
3. अमेरिकी एयरफ़ोर्स प्रमुख का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में जोधपुर में तेजस लड़ाकू विमान उड़ाया?
a. डेविड एल गोल्डफिन
b. जॉर्ज ओ विल्सन
c. डेविड बार्क्ले
d. जॉन मैथ्यू
4. हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना शुरू की गई है?
a. हरियाणा
b. उत्तर प्रदेश
c. ओड़िसा
d. मध्य प्रदेश
5. हाल ही में केंद्र में कैबिनेट सचिवालय में उपसचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a. आरती तेवतिया
b. सपना कुमारी
c. रुक्मणी अवस्थी
d. टीना सोनी
6. हाल ही में किस राज्य में “एक विशेष औधोगिकी विकास योजना” शुरू की गई है?
a. उत्तर प्रदेश
b. महाराष्ट्र
c. जम्मू-कश्मीर
d. पंजाब
7. केंद्र सरकार ने निम्न में से किस राज्य के नवेलिन शहर में साल नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने हेतु नई परियोजना को मंजूरी दी?
a. पंजाब
b. हरियाणा
c. बिहार
d. गोवा
8. हाल ही में आईसीसी की घोषित विश्व एकादश में भारत की अंडर 19 विश्व चैंपियन टीम के कितने खिलाड़ी शामिल हैं?
a. 5
b. 9
c. 3
d. 8
9. किस देश के राष्ट्रपति निकोस एनास्टेसियड्स ने 04 फरवरी 2018 को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव जीता है?
a. रूस
b. साइप्रस
c. इराक
d. ईरान
10. किस देश ने दक्षिण सूडान को हथियार देने पर रोक लगाई है?
a. अमेरिका
b. नेपाल
c. इराक
d. जापान
11. किस देश की सीनेट ने राष्ट्रगान में लिंग समानता बिल पारित किया?
a. पाकिस्तान
b. अमेरिका
c. कनाडा
d. चीन
12. हैदराबाद क्रिकेट टीम के कप्तान अंबाती रायडू को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कितने मैचों के लिए निलंबित कर दिया है?
a. दो
b. तीन
c. चार
d. सात
उत्तर:
1. b. अग्नि-I (ए)
विवरण: डीआरडीओ ने स्वदेशी तौर पर विकसित अणु-सक्षम अग्नि-आई (ए) बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया. इसकी मारक क्षमता 700 किलोमीटर तक है.
2. a. मालदीव
विवरण: मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने आपातकाल की घोषणा की. राष्ट्रपति द्वारा की गई घोषणा के उपरांत पूर्व राष्ट्रपति मौमूद अब्दुल गयूम को गिरफ़्तार कर लिया गया.
3 . a. डेविड एल गोल्डफिन
विवरण: यूएस एयरफोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डेविड एल गोल्डफिन ने राजस्थान के जोधपुर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय विमान तेजस उड़ाया.
4. c. ओड़िसा
विवरण: उड़ीसा में मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत ओडिशा के 50 हजार कलाकारों को प्रतिमाह 1200 रुपये प्रोत्साहन राशि स्वरूप उपलब्ध कराई जायेगी.
5. d. टीना सोनी
विवरण: केंद्र में कैबिनेट सचिवालय में उपसचिव के रूप में आईएएस अधिकारी टीना सोनी को नियुक्त किया गया है. टीना सोनी राजस्थान कैडर की 2007 बैच की आईएएस अधिकारी है.
6. c. जम्मू-कश्मीर
विवरण: जम्मू-कश्मीर में “एक विशेष औधोगिकी विकास योजना” शुरू की गई है. यह योजना जम्मू-कश्मीर में व्यावसायिक गतिविधियों को विस्तार देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
7. d. गोवा
विवरण: केंद्र सरकार ने गोवा के नवेलिन शहर में साल नदी के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नई परियोजना को मंजूरी दी. इस परियोजना को मंजूरी राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के तहत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने दी और इसकी लागत 61.74 करोड़ रुपये होगी.
8 a. 5
विवरण: आईसीसी की 04 फरवरी 2018 को घोषित विश्व एकादश में अंडर 19 विश्व चैंपियन टीम के पांच खिलाड़ी शामिल हैं.
9. b. साइप्रस
विवरण: साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस एनास्टेसियड्स ने 04 फरवरी 2018 को दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुनाव जीता है.
10. a. अमेरिका
विवरण: दक्षिण सूडान में हिंसा से चिंतित अमेरिका ने इस अफ्रीकी देश को हथियार देने पर रोक लगा दी है. यहां गृह युद्ध में हजारों लोगों की मौत हो गई है.
11. c. कनाडा
विवरण: कनाडा की सीनेट ने राष्ट्रगान में लिंग समानता को लेकर एक साल से अधर में लटके बिल को पारित कर दिया. कनाडा के निचली सदन हाउस आफ कॉमन पहले ही वर्ष 2016 में लिंग समानता को लेकर यह बिल पारित कर चुकी है.
12. a. दो
विवरण: हैदराबाद क्रिकेट टीम के कप्तान अंबाती रायडू को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया है.
Latest Stories
DA Hike 2025: इन कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफ़ा, जानें कितना बढ़ा DA और कब से मिलेगा लाभ
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs Quiz 01 अक्टूबर 2025: सरकार ने कितने नए केंन्द्रीय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी?
डेली करेंट अफेयर्स क्विजCurrent Affairs One Liners 29 Sep 2025: RBI का डिप्टी गवर्नर किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation