जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने ‘नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट वाइड-फील्ड इन्फ्रारेड सर्वे एक्सप्लोरर’ (NEOWISE) टेलिस्कोप के कार्यकाल में कितने वर्ष का विस्तार किया है?
a. दो वर्ष
b. तीन वर्ष
c. चार वर्ष
d. एक वर्ष
2.हाल ही में अमेरिकी सैनिकों ने 20 वर्ष के लंबे युद्ध के बाद किस देश के सबसे बड़े एयरबेस को खाली कर अपने सैन्य अभियानों को प्रभावी ढंग से समाप्त कर दिया है?
a. पाकिस्तान
b. चीन
c. अफगानिस्तान
d. बांग्लादेश
3.हाल ही में आंध्र प्रदेश और किस राज्य के सीमावर्ती ज़िलों में बढ़ते तनाव के चलते विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं (Hydel Power Projects ) पर पुलिस बलों को तैनात किया गया?
a. पंजाब
b. तमिलनाडु
c. असम
d. तेलंगाना
4.23 जुलाई को होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक के रूप में निम्नलिखित में से किसे चुना गया है?
a. अजय ठाकुर और माना पटेल
b. बुला चौधरी और मिहिर सेन
c. सानिया मिर्जा और सुनील छेत्री
d. एमसी मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह
5.हाल ही में किस देश ने बेहतर मौसम पूर्वानुमान के लिए एक नया उपग्रह एफवाई-3ई लॉन्च किया है?
a. चीन
b. नेपाल
c. रूस
d. भारत
6.श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज भानुका राजपक्षे पर खिलाड़ियों के अनुबंध के उल्लंघन को लेकर कितने डॉलर का जुर्माना लगाया है?
a. 4000 डॉलर
b. 5000 डॉलर
c. 3000 डॉलर
d. 2000 डॉलर
7.हाल ही में इंग्लैंड के किस तेज गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पुरे कर लिए हैं?
a. ओली रॉबिंसन
b. हैरी गर्नी
c. स्टुअर्ट ब्रॉड
d. जेम्स एंडरसन
8.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 'बैंकों में साइबर सुरक्षा संरचना' से जुड़े निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने को लेकर हाल ही में पंजाब एंड सिंध बैंक पर कितने लाख रुपये का जुर्माना लगाया?
a. 15 लाख रुपये
b. 35 लाख रुपये
c. 25 लाख रुपये
d. 20 लाख रुपये
उत्तर-
1.a. दो वर्ष
हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने ‘नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट वाइड-फील्ड इन्फ्रारेड सर्वे एक्सप्लोरर’ (NEOWISE) टेलिस्कोप के कार्यकाल में दो वर्ष का विस्तार किया है. इस विस्तार के पश्चात् नासा का यह ‘नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट’ (NEO) हंटिंग स्पेस टेलीस्कोप जून 2023 तक कार्य करेगा. दिसंबर 2009 में ‘वाइड-फील्ड इन्फ्रारेड सर्वे एक्सप्लोरर’ (WISE) मिशन के रूप में लॉन्च किया गया यह टेलिस्कोप मूलतः अवरक्त तरंगदैर्ध्य के माध्यम से संपूर्ण आकाश का सर्वेक्षण, क्षुद्रग्रहों, सितारों और गहरे अंतरिक्ष में दिखाई देने वाली कुछ आकाशगंगाओं का पता लगाने का कार्य कर रहा था.
2.c. अफगानिस्तान
हाल ही में अमेरिकी सैनिकों ने 20 वर्ष के लंबे युद्ध के बाद अफगानिस्तान के सबसे बड़े एयरबेस को खाली कर अपने सैन्य अभियानों को प्रभावी ढंग से समाप्त कर दिया है. 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमलों में लगभग 3,000 लोगों की मृत्यु हुई थी. अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी ने युद्ध के मैदान में शक्ति संतुलन को बदलते हुए इसे तालिबान के पक्ष में ला दिया है.
3.d. तेलंगाना
हाल ही में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सीमावर्ती ज़िलों में बढ़ते तनाव के चलते विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं (Hydel Power Projects ) पर पुलिस बलों को तैनात किया गया. आंध्र प्रदेश ने कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड में शिकायत की है कि तेलंगाना द्वारा बिजली उत्पादन हेतु श्रीशैलम परियोजना के जल का प्रयोग किया जा रहा है. कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड ने अपने हालिया आदेशों में तेलंगाना से बिजली उत्पादन बंद करने को कहा था. तेलंगाना सरकार द्वारा कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड के आदेशों की अवहेलना के कारण तनाव पैदा हो गया है.
4.d. एमसी मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह
छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे. इन खेलों में भारत की तरफ से पदक के सबसे बड़े दावेदारों में से एक पहलवान बजरंग पूनिया 08 अगस्त 2021 को समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे.
5.a. चीन
चीन ने 05 जुलाई 2021 को एक नया मौसम उपग्रह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया. यह देश की मौसम पूर्वानुमान क्षमता को बढ़ाने के अलावा विश्व के बर्फ से ढंके हिस्से और समुद्र की सतह के तापमान की भी निगरानी करेगा. एफवाई-3ई नाम का यह उपग्रह असैन्य सेवा के लिए सुबह के समय के लिए विश्व का पहला मौसम उपग्रह होगा. यह आठ साल तक सेवा देगा.
6.b. 5000 डॉलर
श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज भानुका राजपक्षे पर खिलाड़ियों के अनुबंध के उल्लंघन को लेकर 5000 डॉलर का जुर्माना लगाया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से खेलने पर भी एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है. उन पर दो साल के लिए निलंबित भी किया है. श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी कर कहा कि जांच में राजपक्षे को खिलाड़ियों के 2019-2020 अनुबंध के उल्लंघन का दोषी पाया गया जिसके बाद उनपर सभी प्रारूप से एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है.
7.d. जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. जेम्स एंडरसन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर लिए. उन्होंने यह उपलब्धि लंकाशायर की ओर से खेलते हुए केंट के खिलाफ काउंटी मैच के दौरान हासिल की. एंडरसन इस सदी में 1000 प्रथम श्रेणी विकेट पूरे करने वाले 14वें गेंदबाज और पांचवें तेज गेंदबाज हैं. जेम्स एंडरसन ने 261 फर्स्ट क्लास मैचों में अब तक 1002 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
8.c. 25 लाख रुपये
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 'बैंकों में साइबर सुरक्षा संरचना' से जुड़े निर्देशों के कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने को लेकर हाल ही में पंजाब एंड सिंध बैंक पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड सिंध बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. रिजर्व बैंक ने कहा कि उक्त घटनाओं की रिपोर्ट और घटनाओं के फॉरेंसिक विश्लेषण की रिपोर्ट की जांच से पता चला कि बैंक ने पहले से निर्दिष्ट निर्देशों का पालन नहीं किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation