जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.निम्न में से किस दिग्गज अभिनेता का 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. नसीरुद्दीन शाह
b. दिलीप कुमार
c. नाना पाटेकर
d. परेश रावल
2.कर्नाटक का राज्यपाल निम्न में से किसे नियुक्त किया गया?
a. थावरचंद गहलोत
b. हरि बाबू कंभमपति
c. मंगूभाई छगनभाई पटेल
d. राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर
3.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनकी टीम का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया है?
a. एक साल
b. दो साल
c. तीन साल
d. चार साल
4.आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में निम्न में से कौन सी भारतीय बल्लेबाज रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुँच गयी हैं?
a. स्मृति मंधाना
b. शेफाली वर्मा
c. दीप्ति शर्मा
d. मिताली राज
5.अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 टीम का नया कप्तान निम्न में से किसे नियुक्त किया है?
a. राशिद खान
b. नजीबुल्लाह जादरान
c. मोहम्मद नबी
d. नूर अली जादरान
6.खादी प्राकृतिक पेंट (Khadi natural paint) के ब्रांड एम्बेस्डर निम्न में से किसे बनाया गया है?
a. राजनाथ सिंह
b. नितिन गडकरी
c. अमिताभ बच्चन
d. अमित शाह
7.हाल ही में किस देश ने चीन, थाईलैंड, कोरिया और तीन अन्य देशों से तांबे के कुछ उत्पादों के आयात पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी नहीं लगाने का फैसला किया है?
a. नेपाल
b. बांग्लादेश
c. भारत
d. पाकिस्तान
8.किस राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस माह होने वाली कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. उत्तराखंड
उत्तर-
1.b. दिलीप कुमार
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 07 जुलाई 2021 को सुबह में निधन हो गया. दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत साल 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी. इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था. लगभग पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ था.
2.a. थावरचंद गहलोत
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है. गहलोत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश और कर्नाटक समेत 8 राज्यों में नए राज्यपालों को नियुक्त किया है. राज्यपालों की एक साथ ये सबसे बड़ी नियुक्ति है. इससे पहले अगस्त 2018 में 7 राज्यों में एक साथ राज्यपाल बदले गए थे.
3.c. तीन साल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनकी टीम का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली महिला आयोग बेहतरीन काम कर रहा है. गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग का पुनगर्ठन 2015-18 के लिए किया गया. इसके बाद 2018 से 2021 तक के लिए दूसरी बार कार्यकाल बढ़ाया गया. अब तीसरी बार 2021 से 2024 तक के लिए कार्यकाल बढ़ाया गया है.
4.d. मिताली राज
आईसीसी ने हाल ही में महिलाओं की ताजा वन-डे रैंकिंग जारी की. बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय कप्तान मिताली राज फिर से नंबर एक बल्लेबाजी बन गई हैं. उन्होंने लंबी छलांग लगाते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया. मिताली राज ने चार स्थानों के सुधार के साथ शीर्ष (762 रेटिंग) पर पहुंचीं. बता दें कि इससे पहले मिताली साल 2018 (फरवरी) में शीर्ष स्थान पर पहुंची थीं.
5.a. राशिद खान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पिनर राशिद खान को टी-20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. बोर्ड के चेयरमैन फरहान यूसुफजई ने कहा कि राशिद दुनियाभर में जाना पहचाना चेहरा हैं. राशिद इस समय आइसीसी की टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका के तबरेज शमसी से 31 अंक पीछे हैं जो पहले स्थान पर काबिज हैं.
6.b. नितिन गडकरी
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी खादी प्राकृतिक पेंट के ब्रांड एंबेसडर बन गये हैं. गडकरी ने कहा है कि वे युवा उद्यमियों को गोबर पेंट के उत्पा दन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्यन से देशभर में इस पेंट को बढ़ावा देंगे. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गाय के गोबर से बनाया जाने वाला यह देश का पहला पेंट बनाने का संयंत्र है.
7.c. भारत
हाल ही में भारत सरकार ने चीन, थाईलैंड, कोरिया और तीन अन्य देशों से तांबे के कुछ उत्पादों के आयात पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी नहीं लगाने का फैसला किया है. डंपिंग का अभिप्राय किसी देश के निर्माता द्वारा किसी उत्पाद को या तो इसकी घरेलू कीमत से नीचे या उत्पादन लागत से कम कीमत पर किसी दूसरे देश में निर्यात करने से है. एंटी-डंपिंग शुल्क डंपिंग को रोकने और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था में समानता स्थापित करने के लिये लगाया जाता है.
8.d. उत्तराखंड
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस माह होने वाली कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. प्रदेश में लगातार दूसरे साल कांवड़ यात्रा स्थगित की गई है. हर साल श्रावण मास में लाखों की तादाद में कांवडिये सुदूर स्थानों से आकर गंगा जल से भरी कांवड़ लेकर पदयात्रा करके अपने गांव वापस लौटते हैं इस यात्रा को कांवड़ यात्रा बोला जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation