हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 08 जुलाई 2021

Jul 8, 2021, 19:00 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-हिमाचल प्रदेश और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-हिमाचल प्रदेश और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य के 6 बार के किस पूर्व मुख्यमंत्री का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a.    जयराम ठाकुर
b.    वीरभद्र सिंह
c.    शांता कुमार
d.    प्रेम कुमार धूमल

2.हाल ही में देश का नया शिक्षा मंत्री निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a.    धर्मेंद्र प्रधान
b.    अमित शाह
c.    रविशंकर प्रसाद
d.    सुशील मोदी

3.स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से किस नए मंत्रालय का गठन किया गया है?
a.    स्वरोजगार मंत्रालय
b.    संप्रभुता मंत्रालय
c.    सहकारिता मंत्रालय
d.    निदान मंत्रालय

4.केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में किरेन रिजिजू की जगह निम्नलिखित में से किसे नया खेल मंत्री बनाया गया है?
a.    हरदीप सिंह पुरी
b.    धर्मेंद्र प्रधान
c.    ज्योतिरादित्य सिंधिया
d.    अनुराग ठाकुर

5.विश्व जूनोज दिवस (World Zoonoses Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाया है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    6 जुलाई
d.    20 मई

6.मछली पालक किसानों को शिक्षित करने के लिए कौन सा मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है?
a.    त्रिवेणी
b.    मनु
c.    सप्तर्षि
d.    मत्स्य

7.फिलीपींस में मनीला के पास किस ज्वालामुखी के फटने की संभावना है?
a.    मायोन
b.    ताल
c.    पार्कर
d.    इनमें से कोई नहीं

8.किस राज्य ने 1.46 लाख करोड़ रुपये की 5 प्रमुख इस्पात निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी है?
a.    ओडिशा
b.    तेलंगाना
c.    मध्य प्रदेश
d.    महाराष्ट्र

उत्तर-

1.b. वीरभद्र सिंह
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का निधन हो गया. वे 87 साल के थे. वीरभद्र सिंह की राजनीतिक करियर काफी लंबा रहा है और वे 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. वीरभद्र सिंह साल 1983 से 1990, 1993 से 1998, 1998 से 2003, 2003 से 2007 और 2012 से 2017 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वीरभद्र सिंह का जन्म 23 जून 1934 को बुशहर रियासत के राजा पदम सिंह के घर में हुआ था.

2.a. धर्मेंद्र प्रधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट मंत्रीमंडल में 07 जुलाई 2021 को किये गये फेरबदल में पहले से पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और स्टील मंत्रालय संभाल रहे धर्मेंद्र प्रधान को अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने रमेश पोखरियाल 'निशंक' की जगह ली है. गौरतलब है कि निशंक ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 07 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था. वे पिछली मोदी सरकार में कौशल विकास और उद्यमिता विभाग के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी थे. 

3.c. सहकारिता मंत्रालय
मोदी सरकार ने एक नए मंत्रालय 'सहकारिता मंत्रालय' (Ministry of Co-operation) का गठन किया है. नया सहकारिता मंत्रालय देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा प्रदान करेगा. यह सहकारी समितियों को जमीनी स्तर तक पहुंचने वाले एक सच्चे जनभागीदारी आधारित आंदोलन को मजबूत बनाने में भी सहायता प्रदान करेगा. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान अलग सहकारी मंत्रालय का गठन करने की घोषणा की थी.

4.d. अनुराग ठाकुर
मोदी सरकार ने किरन रिजिजू की जगह अनुराग ठाकुर को खेल मंत्री बनाया है. अनुराग भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. खेल मंत्रालय के साथ उन्हें सूचना एवं प्रसारण मंत्री की भी जिम्मेदारी मिली है. टोक्यो ओलिंपिक से ठीक 16 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बदलाव किया है. टोक्यो ओलिंपिक इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होने हैं. भारत की ओर से 18 खेलों में 124 खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया है.

5.c. 6 जुलाई
हर साल 6 जुलाई को जूनोटिक रोगों के जोखिम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व जूनोज दिवस मनाया जाता है. जूनोज संक्रामक रोग (वायरस, बैक्टीरिया और परजीवी) हैं जो जानवरों से मनुष्यों में फैल सकता हैं और इसके विपरीत, या तो जानवरों के सीधे संपर्क में या अप्रत्यक्ष रूप से, वेक्टर-जनित या खाद्य-जनित के जरिए फ़ैल सकता हैं. इस दिन की शुरुआत 06 जुलाई 1885 से हुई थी, जब लुई पाश्चर ने रेबीज वायरस के खिलाफ पहला टीका सफलतापूर्वक प्रशासित किया था, जो एक जूनोटिक बीमारी है.

6.d. मत्स्य
केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल ही में ऑनलाइन पाठ्यक्रम मोबाइल ऐप ‘मत्स्य सेतु’ को लॉन्च किया. इस ऐप के माध्यम से किसानों को स्वच्छ जल में मछली पालन के तौर तरीकों को लेकर आधुनिक जानकारी दी गई है. इस ऑनलाइन पाठ्यक्रम ऐप का उद्देश्य देश के जलकृषकों के लिए नवीनतम स्वच्छ जल कृषि प्रौद्योगिकियों का प्रसार करना है. मत्स्य सेतु ऐप में प्रजाति-वार / विषय-वार स्व-शिक्षण ऑनलाइन पाठ्य सामग्रियां हैं.

7.b. ताल
फिलीपींस के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मनीला के दक्षिण में ताल ज्वालामुखी में सल्फर डाइऑक्साइड गैस का उत्सर्जन उच्चतम स्तर है, जिस कारण से वह कभी भी फट सकता है. ताल ज्वालामुखी एक राष्ट्र में सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है जो समय-समय पर विस्फोटों और भूकंपों से प्रभावित होता है, क्योंकि यह प्रशांत क्षेत्र “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है, जो तीव्र भूकंपीय गतिविधि का एक क्षेत्र है. फिलीपींस के सभी ज्वालामुखी रिंग ऑफ फायर के अंतर्गत आते हैं.

8.a. ओडिशा
ओडिशा सरकार ने कोविड महामारी के बीच 06 जुलाई को 5 बड़े औद्योगिक कंपनियों को मंजूरी दी है. इससे ओडिशा में 1.46 लाख करोड़ रुपये का पूंजी निवेश होगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय कमेटी बैठक में कमेटी ने पांच बड़े उद्योगों को पूंजी निवेश के लिए मंजूरी देते हुए वर्ष 2030 तक ओड़िशा को भारत का स्टील हब बनाने के मुख्यमंत्री के विजन को साकार करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है. 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News