करेंट अफेयर्स हिंदी क्विज़: 09 नवंबर 2020

Nov 9, 2020, 18:35 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–विश्व रेडियोलॉजी दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs Quiz in Hindi
Current Affairs Quiz in Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–विश्व रेडियोलॉजी दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.विश्व रेडियोलॉजी दिवस (World Radiography Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी

b. 12 मार्च

c. 15 अप्रैल

d. 8 नवंबर

 

2.भारत के कॉमिक्स हीरो चाचा चौधरी को निम्न में किस परियोजना का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है?

a. नमामि गंगे परियोजना

b. भाखड़ा नांगल परियोजना

c. जवाहर तापीय परियोजना

d. केन बेतवा लिंक परियोजना

 

3.हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से किसे चुना गया है?

a. राहुल सचदेवा

b. ज्ञानेंद्रो निंगोंबम

c. सुरेन्द्र कुमार

d. हरमनप्रीत सिंह

 

4.हाल ही में रमेश लक्ष्मीनारायण को किस बैंक का मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है?

a. देना बैंक

b. पंजाब नेशनल बैंक

c. एचडीएफसी बैंक

d. एक्सिस बैंक

 

5.राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस (National Cancer Awareness Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

a. 10 जनवरी

b. 12 मार्च

c. 20 अगस्त

d. 7 नवंबर

 

6.निम्न में से किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019 के तहत 'सर्वश्रेष्ठ राज्य' श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है?

a. पंजाब

b. तमिलनाडु

c. बिहार

d. झारखंड

 

7.सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर चार पहियों वाले सभी वाहनों के लिए किस तारीख से फास्टैग अनिवार्य कर दिया है?

a. 01 मार्च 2021

b. 01 जुलाई 2021

c. 01 जनवरी 2021

d. 01 नवंबर 2021

 

8.हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के तौर पर निम्न में से किसने शपथ ली?

a. यशवर्धन कुमार सिन्हा

b. राहुल सचदेवा

c. अनिल त्यागी

d. मोहन अग्रवाल

 

उत्तर-

 

1.d. 8 नवंबर
प्रत्येक साल 8 नवंबर को विश्व स्तर पर अंतरराष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस मनाया जाता है. यह दिन रेडियोलॉजी के उस मूल्य के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है, जो सुरक्षित रोगी देखभाल में योगदान देता है, और स्वास्थ्य देखभाल की निरंतरता में महत्वपूर्ण भूमिका रेडियोलॉजिस्ट और रेडियोग्राफर की सार्वजनिक समझ में निरंतर सुधार करता है. विश्व रेडियोलॉजी दिवस पहली बार साल 2012 में मनाया गया था.

 

2.a. नमामि गंगे परियोजना
भारत के कॉमिक्स हीरो चाचा चौधरी को नमामि गंगे परियोजना का ब्रांड एम्बेसडर चुना गया है. मशहूर भारतीय सुपरहीरो चाचा चौधरी, जिनका दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है, उन्होंने अब नमामि गंगे कार्यक्रम से हाथ मिलाया है. नमामि गंगे परियोजना यह केंद्र सरकार की योजना है जिसे वर्ष 2014 में शुरू किया गया था. सरकार द्वारा इस परियोजना की शुरुआत राष्ट्रीय नदी गंगा का प्रदूषण, संरक्षण और कायाकल्प करने के उद्देश्य से की गई थी.

 

3.b. ज्ञानेंद्रो निंगोंबम
मणिपुर के ज्ञानेंद्रो निंगोंबम को हाल ही में निर्विरोध हॉकी इंडिया का अध्यक्ष चुना गया, जो मुहम्मद मुश्ताक अहमद की जगह लेंगे. अहमद को राष्ट्रीय खेल संहिता के कार्यकाल के दिशा निर्देशों के उल्लंघन के कारण खेल मंत्रालय ने इस्तीफा देने को कहा था. अहमद को हालांकि यहां हॉकी इंडिया की कांग्रेस और चुनाव में निर्विरोध वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया. निंगोंबम हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद पर काबिज होने वाले पूर्वोत्तर के पहले सदस्य हैं. अहमद के जुलाई में निजी और पारिवारिक कारणों से इस्तीफा देने के बाद से वह कार्यवाहक अध्यक्ष थे.

 

4.c. एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक ने हाल ही में कहा कि उसने रमेश लक्ष्मीनारायण को अपने अगले मुख्य सूचना अधिकारी (CIO) के तौर पर नियुक्त किया है. यह नियुक्ति पहले के सीआईओ मुनीश मित्तल के इस्तीफे के करीब चार महीने बाद हुई है. यह बैंक के नए चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर शशीधर जगदीशन के अंडर उसके द्वारा घोषणा की गई पहली बड़ी नियुक्ति भी है. लक्ष्मीनारायण ने रेटिंग एजेंसी क्रिसिल से ज्वॉइन किया है जहां वे चीफ टेक्नोलॉजी एंड इंफोर्मेशन के पद पर काम कर रहे थे.

 

5.d. 7 नवंबर
देश में प्रत्येक वर्ष 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है ताकि जानलेवा बीमारी से लड़ने के लिये शुरुआती कैंसर का पता लगाने की आवश्यकता के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके. कैंसर भारत सहित दुनिया भर में जीर्ण एवं गैर-संचारी रोगों (Non-Communicable Diseases) की वजह से होने वाली बीमारियों एवं मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कैंसर मृत्यु का दूसरा प्रमुख कारण है और वर्ष 2018 में विश्व स्तर पर लगभग 18 मिलियन मामले कैंसर से संबंधित थे जिनमें से 1.5 मिलियन मामले अकेले भारत से थे.

 

6.b. तमिलनाडु
तमिलनाडु सरकार ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2019 के तहत 'सर्वश्रेष्ठ राज्य' श्रेणी में शीर्ष स्थान हासिल किया है. कुल मिलाकर, तमिलनाडु राज्य ने विभिन्न श्रेणियों में सात पुरस्कार जीते हैं. पुरस्कार समारोह वस्तुतः 11 और 12 नवंबर को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय जल मंत्री, गजेन्द्र सिंह शेखावत, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में होना है. यह दो दिवसीय समारोह के रूप में होना है. पीडब्ल्यूडी सचिव के मनिवासन तमिलनाडु सरकार की ओर से राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्राप्त करेंगे.

 

7.c. 01 जनवरी 2021
देश में 01 जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में इसकी अधिसूचना जारी कर दी. इसमें 01 दिसंबर 2017 से पहले बेचे गए ‘एम’ और ‘एन’ श्रेणी के मोटर वाहन (चार पहिया) के लिए फास्टैग अनिवार्य किया गया है. बता दें कि इसके अलावा राष्ट्रीय परमिट वाहनों के लिए भी एक अक्टूबर 2019 से फास्टैग चिपकाना अनिवार्य किया जा चुका है.

 

8.a. यशवर्धन कुमार सिन्हा
यशवर्धन कुमार सिन्हा ने 07 नवंबर 2020 को मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है. बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सिन्हा को शपथ दिलाई. इस साल 26 अगस्त को बिमल जुल्का का कार्यकाल पूरा होने के बाद दो महीने से ज्यादा समय से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली पड़ा था. सिन्हा ने 01 जनवरी 2019 को सूचना आयुक्त का पद संभाला था. वे ब्रिटेन और श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News