जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.हाल ही में भारतीय टीम के किस विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का घोषणा कर दिया है?
a. पार्थिव पटेल
b. ऋद्धिमान साहा
c. नयन मोंगिया
d. दिनेश कार्तिक
2.हाल ही में इटली के किस स्टार फुटबॉलर का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. रॉबर्टो बेगिओ
b. फैबियो कैनावारो
c. पाओलो रोजी
d. आंद्रे पिर्लो
3.अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 अगस्त
b. 10 दिसंबर
c. 15 मार्च
d. 20 अप्रैल
4.चीन ने विश्वभर के विभिन्न देशों के कितने ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a. 112
b. 100
c. 128
d. 105
5.हाल ही में किस देश के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबाह ने शेख सबा अल-खालिद अल-सबाह को प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया है?
a. कुवैत
b. तुर्की
c. सऊदी अरब
d. ईरान
6.जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत निम्न में से किस स्थान पर है?
a. 15वें स्थान पर
b. 20वें स्थान पर
c. 18वें स्थान पर
d. 10वें स्थान पर
7.केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए कितने करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी है?
a. दो हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये
b. पांच हजार सात सौ 34 करोड़ रुपये
c. तीन हजार चार सौ 50 करोड़ रुपये
d. एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये
8.हाल ही में देश भर में कितने राज्यों ने वन नेशन वन कार्ड सुधार योजनाओं को पूरा कर लिया है?
a. 15
b. 12
c. 9
d. 17
उत्तर-
1.a. पार्थिव पटेल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले 35 वर्षीय पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले. भारत के लिए पार्थिव ने 25 टेस्ट में 6 अर्धशतक की मदद से 934 रन बनाये, वहीं वनडे में उन्होंने चार अर्धशतक की मदद से 736 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 36 रन बनाये.
2.c. पाओलो रोजी
इटली के स्टार फुटबॉलर पाओलो रोजी का 64 साल की उम्र में निधन हो गया. इसी साल 25 नवंबर को अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन हुआ था. 1982 में इटली वर्ल्ड चैंपियन बनाने में पाओलो रोजी का बड़ा हाथ रहा था. पाओलो रोजी जुवेंटस और एसी मिलान की ओर से खेल चुके हैं. 1982 वर्ल्ड कप में उन्हें 'गोल्डन बूट एंड गोल्डन बॉल' से नवाजा गया था.
3.b. 10 दिसंबर
हर साल 10 दिसंबर को 'अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस' मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में 10 दिसंबर के दिन को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्वभर के लोगों का ध्यान मानवाधिकारों की ओर आकर्षित करना था. मानवाधिकार दिवस लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. मानवाधिकार में स्वास्थ्य, आर्थिक सामाजिक, और शिक्षा का अधिकार भी शामिल है.
4.d. 105
चीन के नियामक ने ट्रिपएडवाइजर की चीनी शाखा सहित 105 ऐप को हटाने का आदेश दिया है. ट्रिपएडवाइजर चाइना, ट्रिपएडवाइजर और उसके चीनी साझेदार ट्रिप डॉट कॉम का एक संयुक्त उद्यम है. चीन ने इस सभी पर रोक लगाते हुए इन ऐप को तुरंत ऐप स्टोर से हटाने का आदेश भी दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नये अभियान के तहत चीन द्वारा यह रोक लगाई गई है. इन ऐप पर अश्लील साहित्य, हिंसा, जुआ और वेश्यावृत्ति जैसी सामग्री फैलाने का आरोप है.
5.a. कुवैत
कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबाह ने शेख सबा अल-खालिद अल-सबाह को प्रधानमंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया है. शेख सबा ने संसदीय चुनावों के बाद एक प्रक्रियात्मक कदम में अपनी सरकार का इस्तीफा सौंपने के दो दिन बाद यह कदम उठाया है. सबा अल खालिद अल सबाह के राजनीतिक करियर की शुरुआत 1978 में विदेश मामलों के मंत्रालय में शामिल होने के साथ हुई थी, जहाँ उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में कुवैत के स्थायी मिशन के प्रतिनिधि (1983-1989) सहित कई अहम पदो पर काम किया था.
6.d. 10वें स्थान पर
जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2021 में भारत 10वें स्थान पर है. भारत लगातार दूसरे वर्ष शीर्ष 10 में बना हुआ है. भारत ने 100 में से 63.98 अंक प्राप्त किए. हालांकि भारत 2019-20 में नौवें स्थान से इस साल एक स्थान नीचे खिसक गया है, लेकिन देश ने जलवायु संरक्षण की दिशा में 2014 में 31वें स्थान से अपनी रैंकिंग में लगातार सुधार किया है. सूचकांक में स्वीडन चौथे पर, यूके पांचवें पर, डेनमार्क छठे पर, सातवें पर मोरक्को, आठवें पर नॉर्वे और चिली नौवे स्थान पर रहा.
7.d. एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए एक हजार पांच सौ 84 करोड़ रुपये के खर्च की मंजूरी दी है. इस योजना की संपूर्ण अवधि यानी 2020 से 2023 तक के लिए बाईस हजार आठ सौ दस करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. योजना के अंतर्गत सरकार एक अक्टूबर 2020 से तीस जून 2021 तक काम पर रखे गए कर्मचारियों को दो साल के लिए सब्सिाडी देगी. सरकार की ओर से कुल 24 प्रतिशत का अंशदान कर्मचारी भविष्य निधि खाते में किया जाएगा.
8.c. 9
हाल ही में देश भर में नौ राज्यों ने वन नेशन वन कार्ड सुधार योजनाओं को पूरा कर लिया है. यह राज्य आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, हरियाणा, गुजरात, गोवा, उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा है. उत्तर प्रदेश इस योजना का सबसे बड़ा लाभार्थी है क्योंकि उत्तर प्रदेश को 4,851 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोरोइंग विंडो प्रदान की गई है. ये आवंटन खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सुझाव के आधार पर किए गए हैं. वन नेशन वन कार्ड योजना के अलावा, निर्दिष्ट सुधारों में व्यापार करने में आसानी, बिजली क्षेत्र में सुधार और शहरी स्थानीय निकाय सुधार शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation